Barabanki: बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटा प्रशासन, DM-SP ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया दौरा; करोड़ों के बचाव कार्यों का लिया जायजा

 


बाराबंकी-यूपी।
जनपद में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के साथ तहसील रामनगर के कई संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, संयुक्त मजिस्ट्रेट तेजस के., उप जिलाधिकारी रामनगर विवेक शील यादव, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड शशिकांत सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हेतमापुर में शरणालय निर्माण का निरीक्षण

निरीक्षण की शुरुआत हेतमापुर से हुई, जहाँ बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में ग्रामीणों के लिए अस्थायी आवास हेतु शरणालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माण की भौतिक प्रगति, गुणवत्ता और सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत, प्राथमिक चिकित्सा, शयन व्यवस्था, तथा महिला-बाल हितैषी सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि शरणालय के हस्तांतरण के लिए समिति गठित हो चुकी है और जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

हेतमापुर व बबुरी (सरसंडा) कटाव स्थलों का जायजा, ग्रामीणों से संवाद

शरणालय के बाद, जिलाधिकारी ने हेतमापुर कटाव स्थल और बबुरी मजरे सरसंडा में सरयू नदी के किनारे स्थित कटान प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कटान की गंभीरता का आकलन किया और संबंधित अभियंताओं से तत्काल समाधान व सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके अनुभवों और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना।
ग्रामीणों ने पिछली बाढ़ के दौरान आई कठिनाइयों के बारे में बताया, जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस बार समय से पहले सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि जन-धन की हानि को पूरी तरह रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहाँ ज़रूरी हो, वहाँ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय जैसे जियोबैग, बोल्डर बिछाव और ब्रेसिंग कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएँ।

चहलारीघाट-गणेशपुर तटबंध पर ₹6.84 करोड़ के बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण

निरीक्षण के अगले चरण में, जिलाधिकारी ने चहलारीघाट-गणेशपुर तटबंध पर चल रहे रिवेटमेंट और कटाव-निरोधक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग और कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पहले हर हाल में पूरे कर लिए जाएँ। इस दौरान उन्होंने ग्राम कुसौरा के ग्रामीणों से भी संवाद किया और राहत व्यवस्था से संबंधित उनके सुझावों को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रहा है और किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

गौरतलब है कि सरयू (घाघरा) नदी के दाहिने तट पर स्थित चहलारीघाट-गणेशपुर तटबंध में किमी 43.414 से 43.740 तक विस्तारित क्षेत्र में बाढ़ से बचाव हेतु सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं, जिसकी कुल लागत ₹684.02 लाख है। यह तटबंध लगभग 8250 की आबादी और 7622 हेक्टेयर कृषि भूमि को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करेगा। इन निर्माण कार्यों में स्टोन बोल्डर, जियोबैग, जियोफेब्रिक और बांस ब्रेसिंग जैसी बहुस्तरीय संरचनात्मक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है।
अंत में, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों से जुड़ी समस्त तैयारियों को समय से पूर्व सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहें और संक्रामक रोगों की रोकथाम की योजनाएं तैयार हों। उन्होंने पशुपालन, पंचायत, ग्राम्य विकास, आपदा प्रबंधन सहित सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर अधिकारी नियमित भ्रमण करें, स्थानीय निवासियों से संवाद बनाएँ और जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं को समझते हुए राहत योजनाएं तैयार करें।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स के बाद अब इस प्रॉपर्टी डीलर पर गिरी प्रशासन की गाज, 21 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप 

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मुंहबोली बहन ने ही रच डाली भाई से 3.5 लाख लूट की साज़िश, स्वाट टीम ने किया खुलासा; 2 गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!