
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी की कुर्सी पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात बैना ताला गाँव में दबिश देकर अवैध मिट्टी खनन में लगे तीन डंपरों को ज़ब्त (सीज) कर लिया। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई देख जेसीबी चालक मौक़े से फ़रार हो गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफ़ियाओं में हड़कंप मच गया है।
काफ़ी समय से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। अक्सर रात के अंधेरे में होने वाला यह खनन कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बन चुका है। बीते एक महीने में ही अवैध खनन में लगे डंपरों की लापरवाही से कम से कम पाँच से छह दुर्घटनाएँ हुई हैं। इन डंपर चालकों की तेज़ी और लापरवाही सड़क हादसों को बढ़ावा दे रही थी।
शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए, एक हफ़्ते पहले जिलाधिकारी ने रात के समय खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। उन्होंने साफ़ निर्देश दिए थे कि रात में किसी भी स्थान पर खनन का कार्य नहीं किया जाएगा। डीएम के इस निर्देश के बाद से ही खनन टीम लगातार रात में अभियान चलाकर जाँच-पड़ताल कर रही है।
इसी क्रम में, कुर्सी पुलिस को सूचना मिली कि बैना ताला गाँव में अवैध रूप से मिट्टी खनन का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और तीन डंपरों को खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। हालाँकि, जेसीबी चालक मौक़े से अपनी मशीन लेकर भागने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों डंपरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Lucknow: सरोजनी नगर पुलिस ने 6 मिनट में पहुंचकर रोका सुसाइड, जाने कैसे इंस्टाग्राम पोस्ट की मदद से बची 12वीं के छात्र की जान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
234
















