
बाराबंकी-यूपी।
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग कर टैक्स चोरी करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सघन चेकिंग अभियान के तहत, बाराबंकी में आज बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला, यात्री/मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी, और यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने जीआईसी ऑडिटोरियम स्थित प्राइवेट कार स्टैंड समेत विभिन्न मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान प्रवर्तन टीम को देखते ही निजी वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान, टीम ने वाहनों की पत्रावलियों की जांच की और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 12 वाहनों का चालान किया, जबकि 2 वाहनों को जब्त (सीज़) कर लिया गया। अधिकारियों ने संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने वाहनों का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए उन्हें वाणिज्यिक श्रेणी में पंजीकृत करवाएं।

एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चेकिंग अभियान शहर के जीआईसी स्थित प्राइवेट वाहन स्टैंड के अलावा, पल्हरी चौराहा और रामनगर तिराहा पर भी चलाया गया। उन्होंने दोहराया कि 12 वाहनों का चालान करने के साथ ही, 2 वाहनों को संबंधित थानों में निरुद्ध किया गया है। यह अभियान टैक्स चोरी और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,741
















