
बाराबंकी-यूपी।
जनपद में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर बाराबंकी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, आज 8 जून 2025 को थाना बड्डूपुर पुलिस टीम ने अपनी मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंगल उर्फ राजू (पुत्र काशीराम) और जियालाल उर्फ मनोज निषाद (पुत्र मुन्नालाल) के रूप में हुई है, ये दोनों कन्दौली थाना फखरपुर, जनपद बहराइच के निवासी हैं। इन्हें रहिलामऊ पुल, ग्राम सदरापुर से पकड़ा गया।
पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, ₹14,960/- नकद, एक साड़ी, पिपरमिंट तेल, चोरी करने के उपकरण, एक अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस .12 बोर, और घटना में प्रयुक्त एक **मारुति-800 कार (यूपी 32 सी 1260) बरामद की है। इस संबंध में थाना बड्डूपुर पर अभियुक्त मंगल के खिलाफ मु0अ0सं0 184/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि ये अभियुक्त बाराबंकी और आसपास के जनपदों में अपनी मारुति-800 कार से घूम-घूम कर रेकी करते थे और फिर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी किए गए सामान को बेचकर मिले रुपयों को ये ऐशो-आराम में खर्च करते थे। अभियुक्तों ने अपने एक अन्य साथी रामतेज उर्फ सुनील के साथ मिलकर लगभग 10-12 दिन पहले थाना बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम शैलीकीरतपुर में और करीब 15 दिन पहले जमुआ गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस फरार अभियुक्त रामतेज उर्फ सुनील की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
447
















