
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जनपद के सिरौली गौसपुर क्षेत्र के अलीनगर गांव में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ बहराइच से मामा की शादी में शामिल होने आए दो मासूम बच्चों की सरयू नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय सत्यम पाल और 12 वर्षीय विवेक के रूप में हुई है, जो नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गए।
जानकारी के अनुसार, बच्चों के परिजन देशराज के गौना समारोह में शामिल होने गए थे और बच्चे घर पर अकेले थे। खेलते-खेलते वे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित सरयू नदी तक पहुंच गए। वहाँ वे कुछ अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने लगे। दुर्भाग्यवश, गहरे पानी का अंदाज़ा न होने के कारण सत्यम और विवेक डूबने लगे।

साथी बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास में मवेशी चरा रहे चरवाहे तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्चे मौसेरे भाई थे और दोनों बहराइच जनपद के निवासी थे। सत्यम पाल रमेश मदरही, जरवल रोड का रहने वाला था, जबकि विवेक पंकज रिठौरा, जरवल का निवासी था। वे 5 जून को अपने मामा की शादी में शामिल होने अलीनगर आए थे और तभी से वहीं रुके हुए थे।

इस दुखद घटना की खबर मिलते ही गौना समारोह से लौटे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चों की माँएं बिलख-बिलख कर रोने लगीं और सदमे में बेहोश हो गईं। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, निरीक्षक संतोष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ‘लेडी डॉक्टर बंगला’ भूमि पर अब नगर पालिका का राज, ₹5 करोड़ से बनेगा भव्य ऑडिटोरियम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
586
















