Barabanki: बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी से इलाके में दहशत फैला रहा हत्या और विस्फोटक अधिनियम के मुकदमों का आरोपी, सीएम योगी से हुई मामले की शिकायत।

 


बाराबंकी-यूपी।
राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता के दावों की हवा निकालते हुए एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा विगत कई सालों से बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी से लखनऊ व आसपास के जनपदों में दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। बाराबंकी जिले के निवासी गुलशन कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में बताया गया है कि चिनहट के बृजमोहन कॉलोनी कंचनपुर मटियारी निवासी जयप्रकाश यादव पुत्र राजेश यादव आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। प्रदेश के कई जनपदों के विभिन्न थानों में दर्ज आपराधिक मामलों में नामजद आरोपी है। उस पर लखनऊ, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर के विभिन्न थानों में हत्या, बलात्कार व विस्फोटक अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। इसके बावजूद खुलेआम बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी चला रहा है। तथा गुंडई के बल पर क्षेत्र में भय का माहौल बना रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2016 में बाराबंकी जिले में दिनदहाड़े एक युवक पर देसी बमों से हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश में जय प्रकाश यादव के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसे जेल भेजने के साथ उसकी बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की थी। लेकिन उसके बाद से फिर वह इसी बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा है। इतने आपराधिक मामलों में नामजद व्यक्ति द्वारा आठ सालों से बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल करने को लेकर स्थानीय लोग पुलिस की सजगता पर भी सवाल उठा रहे है।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव

यह भी पढ़ें : यूपी में SDM और पुलिस की प्रताड़ना से तंग पत्रकार ने कैमरे के सामने पत्नी संग खाया ज़हर, दोनों की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : Gonda: महिला को ‘जादू की झप्पी’ देते भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, पार्टी ने थमाई नोटिस, 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!