
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कानपुर से गोद भराई कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे परिवार की अर्टिगा कार में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं जबकि घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
सोमवार की सुबह करीब 5 बजे लखनऊ गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य स्थित रामनगर थाना क्षेत्र के गुप्ता ढाबे के पास जरवल की ओर से आ रहे ट्रक ने बाराबंकी की ओर से जा रही आर्टिका कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा।

जहां पर चिकित्सकों ने 25 वर्षीय कार चालक अयान कुरैशी पुत्र फखरुद्दीन निवासी मोहल्ला इमामबाड़ा नगर कोतवाली गोंडा, 32 वर्षीय रमा शंकर मौर्य पुत्र दुखहरण लाला निवासी खिराभा नगर कोतवाली गोंडा, 35 वर्षीय राजीव उर्फ सुधीर पुत्र शंकर कुशवाहा तथा 40 वर्षीय शांति निवासी मालवीय नगर चौक बाजार नगर कोतवाली गोंडा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय पूजा मौर्य पत्नी रमाशंकर मौर्य, 9 वर्षीय अक्षय पुत्र रमाशंकर मौर्य निवासी भिराखा नगर कोतवाली गोंडा, तथा 6 वर्षीय अन्वी पुत्री सुधीर उर्फ़ राजीव निवासी मालवीय नगर चौक बाजार नगर कोतवाली गोंडा को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां पर सभी का उपचार जारी है।
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार गरिमा पंत व कोतवाली प्रभारी बदोसराय संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में लगे रहे। रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु हुई है। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें : Barabanki: दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने कटवा डाले बेशकीमती सरकारी पेड़, ग्रामीणों ने SDM को पत्र देकर कार्रवाई की करी मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,279
















