Barabanki: शराब की दुकानें खुलते ही छापा मारने पहुंच गए जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, दो दुकानों को जारी हुई नोटिस

 


बाराबंकी-यूपी।
ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर आज शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी के द्वारा आबकारी विभाग के टीम के साथ फतेहपुर तहसील की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। शराब दुकानदारो द्वारा ओवर रेटिंग कर नियमों का उल्लंघन तो नही किया जा रहा ये सुनिश्चित करने के लिए आबकारी अधिकारी द्वारा गोपनीय टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम के निर्देश पर फतेहपुर तहसील की देशी शराब दुकान अनवारी, कम्पोजिट शॉप अनवारी, देशी शराब दुकान कुर्सी तथा कम्पोजिट शाप कुर्सी पर आबकारी निरीक्षक फतेहपुर गजेन्द्र के साथ दुकान खुलते ही औचक छापा मार कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पूर्व दुकान पर टेस्ट परचेजिंग कराई गयी, शराब सही रेट पर बिक्री होते पायी गयी। दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेजिंग की गयी तो कहीं भी ओवररेटिंग नहीं पाई गई, दुकानों पर सीसीटीवी संचालित पाये गये।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दुकानों पर रखे मदिरा के क्यूआर कोड सही लगे पाए गये, मदिरा की बिक्री पीओएस से ही करने की हिदायत दी गयी तथा इस सम्बंध में उन्हें मशीन से स्टॉक व बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया। स्टाक रजिस्टर अपडेट पाया गया तथा दुकान पर रखे स्टॉक से सत्यापन कराया गया। दुकान के आसपास साफ सफ़ाई के लिए निर्देश दिये गए, दुकान के आसपास गंदगी पाए जाने पर कम्पोजिट शाप कुर्सी व कम्पोजिट शाप अनवारी के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को दिए गए नियुक्ति पत्र, डिप्टी सीएम से हुईं शिकायत के बाद मचा हड़कंप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!