
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के जिला अस्पताल की ओपीडी के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार को शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के समय ओपीडी में डॉक्टर, मरीज़ व तीमारदार मौजूद थे जो दहशत के चलते बाहर निकल गए।
आग की लपटें बेकाबू होते देख अस्पताल के सुरक्षाकर्मी दमकल को इसकी सूचना देने के साथ ही फायर फाइटिंग उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। करीब 20 मिनट बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौक़े पर पहुंच गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू कर लिया गया। सीएमएस डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के चलते कोई हताहत नही हुआ है। आग लगने से कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / उस्मान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
529
















