Barabanki: नशे में धुत युवक की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत, घंटो की मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव, परिजनों में मचा कोहराम… VIDEO

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में नशे में धुत युवक कुएं में गिर गया। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगो ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कुएं में जहरीली गैस होने के चलते कोई नीचे उतरने का साहस नही जुटा सका। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, फायर बिग्रेड व नगर पंचायत के कर्मचारी कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल सके।

UP NEWS: हैवान बना सगा भाई, होली पर घर आयी बहन का ही कर डाला रेप, केस दर्ज, आरोपी फरार

आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के मोहल्ला धधवारा निवासी विनोद यादव (45 वर्ष) सोमवार को कुएं के पास बैठा हुआ था। अचानक कुएं से तेज आवाज आने पर आसपास मौजूद लोगों ने उधर देखा तो विनोद गायब मिला। अनहोनी की आशंका में लोगो ने कुएं में झांका तो विनोद अंदर पड़ा हुआ था। लोगो ने युवक को कुएं से बाहर निकलने के प्रयास किए लेकिन कुएं में काफी गैस होने की वजह से कोई कुएं में उतर नही सका।

यह भी पढ़े :  Lucknow:  घबराया हुआ थाने पहुंचा बाराबंकी का युवक, जो बताया उसे सुनकर उड़ गए इंस्पेक्टर के होश, आनन फानन रेलवे ट्रैक पर पहुंची पुलिस टीम और फिर…

घटना की सूचना मिलते ही टिकैतनगर कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय दलबल के साथ मौक़े पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम व नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी मौक़े पर बुलाया गया। कई घंटों के अथक प्रयास के बाद युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक रतनेश पाण्डेय से जानकारी किया तो उन्होंने बताया कि युवक नशे की हालत में कुएं में गिर गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: होली मिलन के बहाने दोस्त को शराब पिलाकर किया बेहोश, फिर 5 युवको ने दोस्त की पत्नी से किया गैंगरेप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!