
बाराबंकी-यूपी।
विद्युत उपकेंद्र मसौली के इनकमिंग एव आउटगोइंग जर्जर फीडरो को बदलने के लिए मंगलवार को सुबह 10 से शाम साढ़े 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उक्त अश्य की जानकारी देते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी अभिषेक कुमार मल्ल ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र मसौली मे लगे फीडरो की इनकमिंग एवं आउटगोइंग जर्जर एव पुराने होने के कारण आये दिन समस्या बनी रहती है। जिसके लिए इनकमिंग एवं आउटगोइंग को बदलने के लिए मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक विद्युत उपकेंद्र मसौली के फीडर मसौली, बांसा, जकरिया, भयारा, सहादतगंज, भयारा व जय अम्बे के फीडरो की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

नगर पंचायत बेलहरा के रहने वाले बाबूराम (25) पुत्र किशन होली के दिन ग्राम घघसी से अपने घर बेलहरा आ रहा था। पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार की देर रात बाबूराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की सुबह शव जैसे ही घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
दबंगों ने एजेंसी संचालक को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस से हुई शिकायत
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डमौरा निवासी कामरान पुत्र अबरार अहमद ने ग्राम जलालपुर से अतरौली मोड तक पेप्सी एवं कोकाकोला सप्लाई की एजेंसी ले रखी है। लेकिन बिलाल, जुनेद पुत्रगण मोहम्मद हसीब व पप्पू अवैध तरीके से उक्त एरिया मे कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई कर रहे है। जिसका विरोध करने पर मोहम्मद हसीब ने अपने पुत्रो बिलाल, जुनेद व पप्पू के साथ मिलकर गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित एजेंसी मालिक कामरान ने थाना सफदरगंज मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
621
















