
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला इलाक़े में रहने वाली एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद महिला के पहले पति के भाई ने दूसरे पति पर जानबूझकर महिला को मारने का आरोप लगाते हुए डायल 112 पर शिकायत कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेजा है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लखनऊ के लाल कुआं निवासी रेखा देवी की शादी नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज में हुई थी। करीब 8 साल पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद रेखा मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के कैथा गांव के रंजीत वर्मा के साथ पति-पत्नी की तरह आकर रहने लगी थी। रविवार को रेखा को डिलीवरी पेन की वजह से परिजनों ने फतेहपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत सही न होने पर उन्हें लखनऊ भेजा गया।

जहां इलाज के दौरान रेखा देवी की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर पहले पति के भाई प्रदीप वर्मा ने डायल 112 पर कॉल कर जानबूझकर मारने की आशंका जताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। थाना अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना दी गई थी। कोई भी लिखित तहरीर नहीं दी है। फिर भी शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : UP NEWS: हैवान बना सगा भाई, होली पर घर आयी बहन का ही कर डाला रेप, केस दर्ज, आरोपी फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
387
















