Barabanki: अजीबोगरीब बयान देकर फ्रांस की रानी मैरी-एंटोनेट की यादें ताज़ा कर गए बीजेपी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह

 


बाराबंकी-यूपी।
जन औषधि दिवस पर जेनेरिक दवाओं के प्रोत्साहन के लिए बाराबंकी पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अजीबोगरीब बयानबाज़ी कर लोगो को फ्रांस की रानी मैरी-एंटोनेट की याद दिला दी जिन्होंने फ्रांस की क्रांति के समय रोटी के लिए जुलूस निकाल कर प्रदर्शन कर रही ग़रीब जनता को रोटी उपलब्ध न होने पर केक खाने की सलाह दी थी।

Lucknow: 10 लाख दो नही तो आतंकवादी साबित कर फर्ज़ी मुकदमें में फंसवा दूंगा… मीट विक्रेता ने बीजेपी विधायक पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

दरअसल रानी मैरी-एंटोनेट फ़्रांस के तत्कालीन शासक लुई सोलहवें की पत्नी थी। लुई सोलहवां एक अकर्मण्य और आयोग शासक था। उसके शासनकाल में फ्रांस में निरंकुशता का साम्राज्य था और जनता त्रस्त थी। इसी कारण फ्रांस में क्रांति का जन्म हुआ था। कहा जाता है कि मैरी-एंटोनेट बेहद फिजूलखर्च थी और उसे आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं था। एक बार जब फ्रांस की क्रांति के समय भूख से बेहाल लोगों का जुलूस रोटी की मांग कर रहा था तो उसने लोगो को सलाह दी कि यदि रोटी उपलब्ध नही है तो केक क्यों नही खाते?

Ayodhya: मातम में बदला शादी का जश्न, सुहागरात की सुबह कमरे में मिले दूल्हा-दुल्हन के शव, पत्नी बेड पर तो पंखे से लटका मिला पति

इसी तरह जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह से पत्रकारों ने 25 लाख की आबादी वाले बाराबंकी के ज़िला अस्पताल में विगत कई सालों से कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) की तैनाती न होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अजीबो गरीब बयान देते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल भी तो है न भाई लोग सिर्फ सरकारी अस्पताल पर ही क्यों निर्भर करे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में जाओ अब तो आयुष्मान भारत का कार्ड प्राइवेट अस्पताल में भी चलता है। वैसे भी अगर आप प्राइवेट अस्पताल में जाकर दवा लिखवाते हो तो भी जंन औषधि केन्द्र में जाकर दवा ले सकते हो। हालांकि बीजेपी सांसद यह नही बता सके कि जिन लोगो के पास आयुष्मान कार्ड और प्राइवेट डॉक्टरों की भारी भरकम फीस भरने के पैसे नही है डबल इंजन सरकार उनके इलाज की क्या व्यवस्था कर रही है।

सुने बीजेपी सांसद का बयान

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: ग़रीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपति ने 1.60 लाख में बेच दिया जिगर का टुकड़ा, दंपति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!