चंदौली में CBI का बड़ा एक्शन, रेलवे की प्रमोशन परीक्षा में फ़र्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़, दो सीनियर अफसर, 17 लोको पायलट समेत 26 गिरफ्तार, 1.17 करोड़ कैश भी बरामद

 


चंदौली-यूपी।
उत्तर प्रदेश के चंदौली में सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय (PDDU) रेल मंडल की डिपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने के आरोप में सीबीआई ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में रेलवे के दो बड़े अफसर, 17 लोको पायलट और अन्य लोग शामिल हैं। लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने चंदौली के एक मैरिज लॉन से कई सॉल्वर्स को भी हिरासत में लिया है। आरोप है कि ये सभी डिपार्टमेंटल परीक्षा में दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे।

Barabanki: गुरु-शिष्या का पवित्र रिश्ता हुआ शर्मसार, विज्ञान पढ़ाने के बहाने छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था कलयुगी शिक्षक, अभिभावकों के हंगामे के बाद BSA ने किया निलंबित

बताते चलें कि विभागीय प्रमोशन के लिए भारतीय रेलवे में अलग-अलग परीक्षाएं कराई जाती हैं। रेलवे की जो प्रमोशनल परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया है वह परीक्षा लोको पायलट से लोको इंस्पेक्टर बनने के लिए आयोजित की जानी थी। कोई भी लोको पायलट अगर 10 साल तक लोको पायलट की नौकरी कर लेता है या फिर 5 लाख किलोमीटर तक ट्रेन को चला लेता है तो इसके बाद वह लोको इंस्पेक्टर की परीक्षा के लिए एलिजिबल हो जाता है। इसी लोको इंस्पेक्टर की प्रमोशन परीक्षा 4 मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में होनी थी। लेकिन इससे पहले ही इस परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आ गया और सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के सीनियर ऑफिसर्स के साथ-साथ कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि प्रमोशन के लिए आयोजित इस डिपार्टमेंटल परीक्षा को पास कराने के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों से धन उगाही की गई और सॉल्वर्स को बुलाकर एग्जाम दिलाया जा रहा था। सीबीआई को सूचना मिली थी कि इस परीक्षा में गड़बड़ी हो रही है और कुछ सॉल्वर्स चंदौली के एक मैरिज लॉन में ठहरे हुए हैं। सूचना पाकर सीबीआई एक्टिव हुई और सोमवार रात को उक्त मैरिज लॉन में छापा मारते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया, जो दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। पकड़े गए 17 आरोपियों के पास हस्तलिखित प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी पाई गई। सीबीआई ने बताया कि इन प्रश्न-पत्रों का मिलान मूल/वास्तविक प्रश्न-पत्र से किया गया और पाया गया कि वे मेल खाते हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर 1.17 करोड़ रुपये कैश भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई से पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया।

Barabanki: महिला पुलिसकर्मी ने कराई पुलिस महकमे की फ़ज़ीहत, ग़रीब ऑटो चालक को दिखाई वर्दी की हनक, नही दिए किराए के पैसे, मुफ़्तख़ोरी का वीडियो हुआ वायरल… VIDEO

दो सीनियर अफसर, 17 लोको पायलट सहित 26 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, मामले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के दो सीनियर अफसर वरीय मंडल विद्युत अभियंता, परिचालन सुशांत पराशर व वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह, 17 लोको पायलट सहित कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने दोनों अधिकारियों के लैपटॉप समेत कार्यालय में रखें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ज़ब्त किए हैं। यह कार्रवाई रेलवे की विभागीय प्रमोशन परीक्षा में पेपर लीक किए जाने के मामले में हुई है। रेलवे के लोको इंस्पेक्टर के लिए होने वाली यह विभागीय प्रमोशन की परीक्षा 4 मार्च को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही सीबीआई टीम ने पेपर लीक किए जाने के इनपुट के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, सीबीआई की टीम इन सभी आरोपियों को अपने साथ लेकर लखनऊ निकल गई है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद   
यह भी पढ़े :  आय से 109 प्रतिशत अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप में अखिलेश के करीबी पूर्व MLC वासुदेव यादव गिरफ्तार
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!