Barabanki: व्हाट्सएप पर रिमोट शेयरिंग ऐप भेज जालसाज़ ने युवक के खाते से निकाल लिए 01 लाख 75 हज़ार, शिकायत पर साइबर थाना टीम ने करी यह कार्रवाई

 

बाराबंकी।
साइबर ठगों ने रिमोट शेयरिंग ऐप डाउनलोड कराकर युवक के बैंक खाते से 01 लाख 75 हज़ार की भारी भरकम रकम निकाल ली। साइबर फ्रॉड का शिकार युवक की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि 1,75,000/- रुपये को पीड़ित युवक के बैंक खाते में वापस कराया गया है।

Barabanki: दुष्कर्म पीड़िता के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, दोनों हाथ भी दिए तोड़, सुलह न करने पर आरोपियों ने ख़ौफ़नाक वारदात को दिया अंजाम

साइबर क्राइम थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरीनारायणपुर निवासी हीरालाल पुत्र सूर्यलाल ने साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से रिमोट शेयरिंग ऐप डाउनलोड कराकर उसके बैंक खाते से 1,75,000/-रुपये की धोखाधड़ी कर ली गयी है। उक्त शिकायत पर साइबर क्राइम थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट, बैंक से पत्राचार कर सम्पूर्ण धनराशि 1,75,000/-रुपये को पीड़ित के खाते में वापस कराया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सड़क पटरियों पर ठेला दुकानदारों का अतिक्रमण देख भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, ईओ को दिए जुर्माना लगाने के निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

और पढ़ें

error: Content is protected !!