थैंक यू योगी जी, कुंभ में मोक्ष का भी इंतज़ाम करा दिया!! (व्यंग्य : राजेन्द्र शर्मा)

 


गलत नहीं कहते हैं कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है। बेशक, मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक, कुंभ की भगदड़ के पीछे साजिश की बू आने में चार-पांच दिन की देर हो गयी। पर योगी जी ने अंधेर नहीं होने दिया। अपनी पुलिस को एसटीएफ यानी विशेष जांच दल बनाकर, किसी न किसी तरह का षडयंत्र सूंघकर निकालने के काम पर लगा दिया।
ऊपर से विशेष आदेश और दे दिया कि अब तक जो देर हुई सो हुई, अब देर नहीं, तड़ातड़ी होगी। दिनों नहीं, घंटों में ही षडयंत्र की स्टोरी सामने होगी। और होनी भी चाहिए। भक्त बेचारे कब तक कभी सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति के अपमान, तो कभी आयकर छूट से मिडिल क्लास के टोटल कल्याण की हैडलाइनों से, पब्लिक का ही नहीं अपना भी ध्यान बंटाते रहेंगे!
और षडयंत्र तो भैया जब भक्तों को पहले दिन, बल्कि पहले घंटे से ही दिखाई दे रहा था, तब हैरानी की बात है कि योगी जी को षडयंत्र की सूंघ लगने में कई दिन लग गए। क्या करें, योगी जी हैं ही इतने भोले। इतनी सी बात तक नहीं समझे कि जब इश्क और मुश्क तक छुपाए नहीं छुपते हैं, तो मौतें और वह भी भगदड़ की मौतें कैसे छुप जाएंगी?

Barabanki: सड़क पटरियों पर अवैध अतिक्रमण देख चढ़ा डीएम का पारा, दुकानदारों को लगाई फटकार, ईओ को अवैध अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

अगली सुबह तक इंतजार किया, शायद किसी को पता ही नहीं चले। भीड़-भाड़, चुटियल-घायल में ही मामला निपट जाने की उम्मीद लगाए रहे। पर कुछ फायदा हुआ? षडयंत्रकारी सोशल मीडिया वालों और दूसरे छुटपुट मीडिया वालों ने, देश तो देश, दुनिया भर में भगदड़ और मौतों की खबर फैला दी। कर दिया सनातन को बदनाम।
काश योगी जी कुंभ और सनातन की बदनामी के वर्ल्ड लेवल के षडयंत्रों को भांपकर, पहले से ही प्रयागराज में भगदड़ के षडयंत्र का हल्ला मचा देते, तो कम से कम महाकुंभ और सनातन को बदनाम करने के अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्र कामयाब नहीं होते। मोदी जी को देश में न सही, विदेश यात्राओं में काफी परेशान करते हैं ये षडयंत्र।
माना कि यह भी सिर्फ कह देने जितना आसान नहीं था। मुश्किल यह थी कि कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर करीब-करीब घोषित प्रतिबंध था। मुसलमान दुकान वाले, मुसलमान सेवाएं देने वाले, मुसलमान धर्मगुरु, सब को पहले ही बता दिया गया था कि कुंभ में उनका स्वागत नहीं है। नगरपालिका से लेकर योगी जी तक, सब बता चुके थे कि दुनिया का सबसे बड़ा मेला जरूर है, पर कुंभ सिर्फ सनातनियों का, सनातनियों द्वारा और सनातनियों के लिए है। और मुसलमानों के लिए तो हर्गिज नहीं है। ऐसे में षडयंत्र का इल्जाम लगाते भी तो किस पर? दुनिया तो यही मानती कि मेला सनातनियों का, भीड़ सनातनियों की, भीड़ का रेला सनातनियों का, सनातनियों की भीड़ के पांवों तले कुचल के मरने वाले सनातनी, और सरकार भी सनातनी। इसमें कहां का षडयंत्र, यह तो सनातनियों का शुद्ध रूप से घरेलू मामला है!

Barabanki: तीन पत्नियों के रहते बेटी की उम्र की नाबालिग युवती को प्रेमजाल में फांसकर रचाई शादी, फिर इस वजह से बेहोशी की हालत में नहर में फेंककर कर ले ली जान

बेचारे योगी जी की दशा तो, इधर कुआं, उधर खाई वाली हो गयी होगी। इधर भगदड़ और मौतों का षडयंत्र और उधर, सनातन और कुंभ की बदनामी का षडयंत्र, बल्कि सनातन की बदनामी दोनों में। बेचारे शोर मचाते, तो किस षडयंत्र का शोर मचाते! सो उन्होंने तो जब्त कर के भगदड़ के षडयंत्र का शोर नहीं मचाया, पर सनातन विरोधियों ने सनातन की बदनामी का डंका बजा दिया। खैर! अब तक जो हुआ सो हुआ, अब योगी जी भी षडयंत्र का डंका बजाएंगे और कम से कम भक्तों को इसकी तसल्ली बंधाएंगे कि सनातनियों की जानें बेकार नहीं जाएंगी। कुचल के मरने वालों ने भी कुर्बानी दी है, सनातनी राष्ट्र की खातिर, जैसे पुलवामा के आतंकी हमले में मरने वालों ने राष्ट्र की खातिर कुर्बानी दी थी।
अब बाल की खाल निकालने वाले देते रहें इसकी दलीलें कि कोई इस टाइप का षडयंत्र रचकर, उसे अंजाम देने में कामयाब भी हो गया, तो यह तो डबल इंजन वाले राज की ही नाकामी हुई। पर ऐसी बारीक दलीलों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसी डबल इंजन की नाकामी तो पुलवामा में भी थी और अभी तक है, क्योंकि अब तक पता नहीं चला है कि 300 किलो आरडीएक्स कहां से आया? पर नाकामी से क्या हुआ, चुनाव में तो पब्लिक ने मोदी जी को सजा की जगह इनाम ही दिया, पिछली बार से ज्यादा बहुमत के साथ पीएम की गद्दी का। कौन जाने इस षडयंत्र के शोर का, योगी जी को भी 2027 में ऐसा ही इनाम मिल जाए।
रही बात मौतों-वौतों की तो, अब जब षडयंत्र का शोर मचाने का मन बना ही लिया है, तो मौतों की संख्या की योगी जी को ज्यादा परवाह करने की जरूरत नहीं है। पहली बात तो यह है कि 30 की जो गिनती एक बार बोल दी, योगी जी उसी पर कायम रहेंगे, तो मजबूत नेता ही माने जाएंगे। मजबूत नेता, गिनती करने में नहीं, बताने में विश्वास करते हैं। एक गिनती बता दी तो बता दी, बार-बार क्या बदलना। बाकी सब कुछ मैनेज करने के लिए पुलिस-प्रशासन तो है ही। मरने वालों की गिनती फालतू हो रही हो, तो लिस्ट दो ही मत। मिट्टी भी मत दो। या मरने वालों के घरवालों से चिट्ठी लिखा लो, मरने वाला खुद मरा था, अपनी मर्जी से। या रेत में दबा दो। और यह तो उनके लिए है जो सनातनी होकर भी, ऐसे शुभ मुहूर्त में गंगा के किनारे हुई मौतों को भी सिर्फ मौत ही मानने पर अड़ जाएं। वर्ना बाकी सब के लिए तो बागेश्वर धाम का फलसफा है ही। जाना तो सभी को है, किसी को दस साल बाद, किसी को बीस साल बाद, किसी को तीस साल बाद। पर जो गंगा के तट तक पहुंचकर चला जाए, उसे मृत्यु नहीं, मोक्ष कहते हैं। थैंक यू योगी जी, मोदी जी, कुंभ में मोक्ष का भी इंतजाम करा दिया!
बस एक ही बात मन में खटक रही है। जब कोई मौत ही नहीं हुई, तो एसटीएफ काहे के षडयंत्र की जांच करेगी? क्या प्रयागराज के षडयंत्रकारियों को भी सनातनियों को मोक्ष दिलाने में मदद करने के लिए, थैंक यू लैटर दिए जाएंगे!
(व्यंग्यकार वरिष्ठ पत्रकार और ‘लोक लहर’ के संपादक हैं।)

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

 

यह भी पढ़े :  Barabanki: आर्थिक तंगी व बीमारी से परेशान दो युवकों ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, परिवारो में मचा कोहराम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!