Barabanki: पति से फोन पर हुई कहासुनी के बाद नवविवाहिता ने खाया ज़हर, उपचार के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज

 

निंदूरा-बाराबंकी।
पति से फोन पर हुई कहासुनी के बाद आवेश में आकर महिला ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ़ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Barabanki: औचक निरीक्षण के दौरान फुल फॉर्म में दिखे डीएम शशांक त्रिपाठी, लेट लतीफ़ कर्मचारियों के कसे पेंच, दी सख्त चेतावनी

बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टडवा गदमानपुर निवासी दिनेश चन्द्र की पुत्री ज्योति वर्मा की शादी बीती 10 दिसम्बर 2024 को फतेहपुर कोतवाली के गगियापुर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र शैलेन्द्र के साथ हुई थी। आरोप है कि तभी से ससुराल में सास और पति दहेज में पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों ने 20 जनवरी 2025 को ज्योति को मायके भेज दिया था। मायके आने के बाद पति पुष्पेन्द्र से फोन पर किसी बात को लेकर ज्योति की कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर ज्योति ने जहर खा लिया।

UP NEWS: मिल्कीपुर उपचुनाव में अनियमित्ता का आरोप लगाते हुए सपाइयो ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष चुनाव कराने की करी मांग

हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां कोई सुधार नही होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान गुरुवार को ज्योति की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता दिनेश चन्द्र की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर बड़डूपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  मिल्कीपुर उपचुनाव: सांसद डिंपल यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, महिला जिलाध्यक्ष ने सपा नेताओं को बता दिया धोखेबाज़, मचा हड़कंप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!