Barabanki: देश की आज़ादी के लिए जीवन के 40 वर्ष समर्पित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कमतर दिखाने की साज़िश चल रही है – मोहम्मद मोहसिन

 

बाराबंकी।
“साबरमती के सन्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन के 40 वर्ष इस देश की आजादी के लिये समर्पित कर दिया। बीते कुछ दिनों से उन्हें कमतर दिखाने की एक साजिश चल रही है। लेकिन महात्मा गांधी का नाम मिटाने का प्रयास करने वालों को यह नही मालूम कि, गांधी कोई व्यक्ति नही, विचारधारा का नाम है, मानवता का नाम है, देश की एकता और अखण्डता का नाम है। इस दुनिया में जब तक मानवता जिंदा रहेगी महात्मा गांधी का नाम अमर रहेगा। आज के बदलते परिवेश में युवाओं को गाधी जी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।”

Barabanki: औचक निरीक्षण के दौरान फुल फॉर्म में दिखे डीएम शशांक त्रिपाठी, लेट लतीफ़ कर्मचारियों के कसे पेंच, दी सख्त चेतावनी

उक्त उद्वगार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर जिला कांग्रेस की कमेटी कार्यालय में आयोजित श्रद्वांजली समारोह में कांग्रेस परिवार के साथ दो मिनट का मौन रखने के पूर्व व्यक्त किये। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, अजीत वर्मा, राम हरख रावत, प्रशान्त सिंह, शबनम वारिस, प्रीती शुक्ला, सना चौधरी, तस्लीमन खान, शईस्ता अख्तर, संजीव मिश्रा, मोईनुद्दीन अंसारी, माता प्रासाद मिश्रा, कौशल किशोर वर्मा, श्रीकान्त मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: एसपी दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने 35 सालों में पकड़े गए 7765 किलो मादक पदार्थो का किया विनिष्टीकरण

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़े :  मिल्कीपुर उपचुनाव: सांसद डिंपल यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, महिला जिलाध्यक्ष ने सपा नेताओं को बता दिया धोखेबाज़, मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!