बाराबंकी।
“साबरमती के सन्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन के 40 वर्ष इस देश की आजादी के लिये समर्पित कर दिया। बीते कुछ दिनों से उन्हें कमतर दिखाने की एक साजिश चल रही है। लेकिन महात्मा गांधी का नाम मिटाने का प्रयास करने वालों को यह नही मालूम कि, गांधी कोई व्यक्ति नही, विचारधारा का नाम है, मानवता का नाम है, देश की एकता और अखण्डता का नाम है। इस दुनिया में जब तक मानवता जिंदा रहेगी महात्मा गांधी का नाम अमर रहेगा। आज के बदलते परिवेश में युवाओं को गाधी जी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।”
उक्त उद्वगार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर जिला कांग्रेस की कमेटी कार्यालय में आयोजित श्रद्वांजली समारोह में कांग्रेस परिवार के साथ दो मिनट का मौन रखने के पूर्व व्यक्त किये। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, अजीत वर्मा, राम हरख रावत, प्रशान्त सिंह, शबनम वारिस, प्रीती शुक्ला, सना चौधरी, तस्लीमन खान, शईस्ता अख्तर, संजीव मिश्रा, मोईनुद्दीन अंसारी, माता प्रासाद मिश्रा, कौशल किशोर वर्मा, श्रीकान्त मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
174
















