Barabanki:   राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को घरौनी का किया वितरण, बोली “स्वामित्व योजना से भाई-भाई के पारिवारिक विवाद होंगे खत्म”

 


बाराबंकी।
स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित कर इतिहास रच दिया। यह कार्यक्रम 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम सहित सभी तहसील सभागर में किया गया।

Barabanki: नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले “सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना रहेगी प्राथमिकता”

शहर स्थित जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों को सशक्त बनाना है, जिनके पास अपने घरों का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं है। यह योजना न केवल गरीब परिवारों को दबंगों के कब्जे और भूमि विवादों से सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उन्हें बैंक ऋण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी सक्षम बनाती है। इस योजना से भाई-भाई के बीच पारिवारिक विवाद खत्म हो जाएंगे।

खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित कर आज सरकार ने लाखों विवादों को एक झटके में खत्म कर दिया है। इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया शनिवार को जिले के सभी 15 ब्लॉकों में एक साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में एक नई आशा की किरण लेकर आई है। जिले में दो लाख 57 हजार से अधिक घरौनी वितरण की जानी है। जिसके क्रम में जीआईसी ऑडिटोरियम में 500 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान स्वामित्व योजना, मेरी पंचायत ऐप घरौनी एवं स्वामित्व कार्ड सहित एम फॉर्म ऐप पर समस्त कार्यक्रम की सूचना अपलोड के संबंध में जानकारी दी गई।

मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने बताया कि जनपद के समस्त विकासखंडों की सभी पंचायतो में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महामहिम राज्यपाल ने सभी को नशे से दूर रहने और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा मा0 राजरानी रावत, एमएलसी मा0 अंगद सिंह, विधायक कुर्सी मा0 साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधायक हैदरगढ़ मा0 दिनेश रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जॉइन मजिस्ट्रेट आर जगत साईं, एडीएम इन्द्रसेन, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ‘पटाखे’ जैसे आवाज़ें निकालने वाले ‘रंगबाज़ों’ के ख़िलाफ़ चला अभियान, दर्जनों ‘रईसजादों’ के काटे गए चालान, 04 वाहन सीज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!