Barabanki: आपसी खींचतान के बीच भाजपा के 25 में से 21 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश आलाकमान ने इन नामो पर लगाई मोहर….देखे सूची

 

बाराबंकी।
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार की देर रात मंडल अध्यक्षों के गत माह हुए सांगठनिक चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए। प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय की संस्तुति के उपरांत जारी सूची में 25 में से 21 मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी रमेश सिंह ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई देते हुए उन्हें समर्पित भाव से पार्टी के लिए कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि 09 जनवरी को जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी। 09 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए विचार विमर्श व अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएंगी। गुरुवार को ही सभी जनप्रतिनिधियो एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए रायशुमारी की जाएगी। जिला चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि 10 जनवरी दिन शुक्रवार को जिला अध्यक्ष पद हेतु नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी।

प्रदेश आलाकमान ने इन नामो पर लगाई मोहर
विधानसभा कुर्सी: वरूणाशंकर शुक्ला को बेलहरा मण्डल, योगेन्द्र पटेल को बड़डूपुर मण्डल, विनय मौर्य को निन्दूरा का मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
विधानसभा रामनगर: सुशील कुमार वर्मा को सूरतगंज मण्डल, अमित कुमार सिंह को महादेवा, संदीप रावत को सिरौलीगौसपुर मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
विधानसभा बाराबंकी सदर: अरविंद कुमार वर्मा को देवा, सूरज सिंह को बाराबंकी नगर, श्रीकांत मिश्रा को बंकी नगर, सचिन रावत को बंकी देहात का मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है।
विधानसभा जैदपुर (सु0): प्रेम प्रकाश द्विवेदी को जैदपुर और श्रीमती सरला वर्मा को हरख का मण्डल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
विधानसभा दरियाबाद: संदीप त्रिपाठी को दरियाबाद पूर्वी, पवन कुमार वर्मा को दरियाबाद पश्चिमी, अभिषेक मौर्या को पूरेडलई, नीरज कुमार सिंह को बनीकोडर व सुरेंद्र मिश्रा को देवीगंज का मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
विधानसभा हैदरगढ़ (सु0): सचिन वर्मा को त्रिवेदीगंज, रजत मिश्रा को हैदरगढ़, तीरथ राम वर्मा को कोठी, रणवीर सिंह मोनू को सुबेहा मण्डल की कमान सौंपी गयी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Lucknow: पूर्व सहयोगी रही JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संजय सिंह चौहान को समाजवादी पार्टी से जान का ख़तरा, योगी-अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा…देखे वीडियो

यह भी पढ़े :  जिससे करना थी शादी, 6 महीने में ‘सौतेली मां’ बनकर घर आ गई वो गर्लफ्रैंड, सदमे में चला गया बेटा पर बाप पर नही पड़ा कोई फर्क!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28389
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
10:36