चित्रकूट-यूपी।
यूपी के चित्रकूट जिले में ड्राइवर को झपकी आने से शुक्रवार की भोर एक दर्दनाक हादसा हो गया। झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बोलेरो गाड़ी के ट्रक से टकराने के बाद परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 05 श्रद्धालुओं की मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गयी। वही 06 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे 03 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर शुक्रवार की भोर करीब 5 बजे ड्राइवर को झपकी आ जाने से श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे के समय बोलेरो में छतरपुर के रहने वाले 11 श्रद्धालु सवार थे जो प्रयागराज से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाकी 6 लोगों को घायल अवस्था में सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार घायलों में से 3 की हालत बेहद नाज़ुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल मरने वाले 6 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
506
















