Barabanki: दहेज की ख़ातिर विवाहिता की पिटाई, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर असंद्रा पुलिस ने पति, सास और जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki:  केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR

बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के थरमखदूम गांव निवासिनी पूर्णिमा देवी का कहना है कि उसका विवाह करीब छह साल पहले असंद्रा थाना क्षेत्र के छूलापाही गांव निवासी मिथिलेश वर्मा पुत्र जगप्रसाद वर्मा के साथ हुआ था। ससुरालीजन विवाह में मिले उपहारो से संतुष्ट नहीं थे। दहेज में अतिरिक्त पांच लाख रुपए की मांग को लेकर ससुरालीजन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।‌ आरोप है कि करीब छह माह पहले जेठ रंजीत, सास निर्मला व पति मिथिलेश शर्मा ने एकराय होकर मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। तब से वह मायके में रह रही है। पीड़िता के मुताबिक इससे पूर्व में भी ससुरालीजनों द्वारा मारपीट की गई, मगर नाते रिश्तेदारों द्वारा समझौता करा दिया गया। शुक्रवार को विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व जेठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े :  Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

और पढ़ें

error: Content is protected !!