
आगरा, उत्तर प्रदेश।
टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग और जघन्य अपराध का एक बेहद सनसनीखेज मामला आगरा में सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। कॉलेज आते-जाते समय एक छात्रा को पहले छेड़ा गया, फिर माफी मांगने के बहाने उसकी तस्वीरें खींची गईं। इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एडिट कर अश्लील बना दिया गया, जिसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल कर गैंगरेप किया गया और फार्महाउस में बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 5 अन्य दरिंदे अभी फरार हैं।
छेड़छाड़ से शुरू हुआ, AI और ब्लैकमेलिंग तक पहुंचा अपराध:
एसीपी सदर हेमंत कुमार ने बताया कि 22 जून को पीड़िता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप था कि कॉलेज से आते-जाते समय गजेंद्र उर्फ गज्जू और आकाश उसे लगातार छेड़छाड़ करते थे। जब पीड़िता ने यह बात अपने घरवालों को बताई, और उन्होंने आरोपियों की हरकतों का विरोध किया, तो आरोपियों ने माफी मांगने का बहाना किया।
इसी बहाने उन्होंने पीड़िता को रास्ते में रोका और उसके फोटो खींच लिए। बाद में, इन फोटो को AI की मदद से एडिट कर अश्लील तस्वीरें बना ली गईं। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को इन्हीं तस्वीरों के दम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्होंने फोटो डिलीट करने के नाम पर पीड़िता से दो लाख रुपये भी वसूल लिए, लेकिन इसके बावजूद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं रुका।
नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप, वीडियो बनाया और बंधक बनाया:
हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने छात्रा को फोटो डिलीट करने के लिए मिलने बुलाया। वहाँ उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया और इस जघन्य कृत्य का वीडियो भी बना लिया, ताकि उसे आगे भी ब्लैकमेल किया जा सके।
जब छात्रा के पिता ने इस पूरे मामले की शिकायत की, तो आरोपी सुरेश चंद, दिनेश कुमार, रेवती प्रसाद, गजेंद्र उर्फ गज्जू और उनके परिवारजनों ने पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की और गालियां दीं। इसके बाद, छात्रा को जबरन बंधक बनाकर नैनाना जाट स्थित एक फार्महाउस पर ले जाया गया, जहाँ उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी:
इस गंभीर मामले में 22 जून को एफआईआर दर्ज की गई। सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गजेंद्र सिंह पुत्र सुरेश चंद्र को रोहता नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी सदर हेमंत कुमार ने बताया कि अभी आकाश, सुरेश चंद्र, दिनेश, रेवती प्रसाद और अमित सहित 5 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी और आईटी एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी ने आश्वस्त किया कि सभी आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
युवतियों के लिए चेतावनी: AI के गलत इस्तेमाल से रहें सावधान!
यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि कैसे टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल मासूम जिंदगियों को तबाह कर सकता है। युवतियों को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर अत्यधिक सतर्क रहें और किसी भी तरह की छेड़छाड़ या ब्लैकमेलिंग की कोशिश होने पर बिना डरे तुरंत पुलिस को सूचना दें।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: शराब के ठेके पर जमकर हुई ‘बोतलबाजी’, दो शराबी गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
715
















