“मैग्नीशिया, गलवेशिया, तरवेशिया जा रहे…” पीएम मोदी के विदेश दौरे पर क्या बोल गए पंजाब के सीएम भगवंत मान, सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा…Video 

 


चंडीगढ़, पंजाब।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार विदेश दौरों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर चुटकी ली है। कभी कॉमेडियन रह चुके मान ने अपने चिर-परिचित चुटीले अंदाज में कहा कि पीएम उन देशों का दौरा कर रहे हैं जिनकी आबादी अपने यहां जेसीबी देखने वाली भीड़ से भी कम है।
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए मान ने पीएम मोदी के विदेश दौरों और वहां उन्हें मिलने वाले अवॉर्ड पर कटाक्ष किया। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “पता नहीं कौन-कौन से देश – मैग्नीशिया, गलवेशिया, तरवेशिया… पता नहीं कहां-कहां जा रहे हैं।” उन्होंने आगे जोड़ा, “जहां 140 करोड़ बंदे रहते हैं, वहां रह नहीं रहे। और जिस देश में जा रहे हैं उसकी आबादी कितनी है?”
फिर खुद ही सवाल का जवाब देते हुए मान ने कहा, “10 हजार। और सबसे बड़ा अवॉर्ड वहां का मिल गया।” इस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा, “10 हजार तो भाई साहब जेसीबी देखने के लिए खड़ा हो जाता है यहां।”

भगवंत मान का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उनके इस मजेदार कटाक्ष पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कम से कम ये सीएम लोगों को हंसाता तो है। वही अन्य यूजर्स भी तरह तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!