
चंडीगढ़, पंजाब।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार विदेश दौरों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर चुटकी ली है। कभी कॉमेडियन रह चुके मान ने अपने चिर-परिचित चुटीले अंदाज में कहा कि पीएम उन देशों का दौरा कर रहे हैं जिनकी आबादी अपने यहां जेसीबी देखने वाली भीड़ से भी कम है।
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए मान ने पीएम मोदी के विदेश दौरों और वहां उन्हें मिलने वाले अवॉर्ड पर कटाक्ष किया। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “पता नहीं कौन-कौन से देश – मैग्नीशिया, गलवेशिया, तरवेशिया… पता नहीं कहां-कहां जा रहे हैं।” उन्होंने आगे जोड़ा, “जहां 140 करोड़ बंदे रहते हैं, वहां रह नहीं रहे। और जिस देश में जा रहे हैं उसकी आबादी कितनी है?”
फिर खुद ही सवाल का जवाब देते हुए मान ने कहा, “10 हजार। और सबसे बड़ा अवॉर्ड वहां का मिल गया।” इस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा, “10 हजार तो भाई साहब जेसीबी देखने के लिए खड़ा हो जाता है यहां।”
भगवंत मान का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उनके इस मजेदार कटाक्ष पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कम से कम ये सीएम लोगों को हंसाता तो है। वही अन्य यूजर्स भी तरह तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें..
- ‘सड़े आम’ बोलकर दिनदहाड़े सड़क किनारे फेंकी बोरी, लोगो ने चेक किया तो निकली युवती की लाश; बाइक छोड़ फरार हुए दोनो युवक… Video
- Barabanki: ANTF थाना टीम को मिली बड़ी सफलता, ₹4.10 करोड़ की अवैध मार्फीन व बोलेरो गाड़ी के साथ शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार
- Barabanki: अवैध खनन की सूचना पर SDM ने आधी रात को मारा छापा, एक JCB और 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, माफियाओं में हड़कंप
- Barabanki: OYO होटल के पीछे तड़प-तड़प कर दम तोड़ने वाली युवती की PM रिपोर्ट से और पेचीदा हुआ मामला, 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
- Barabanki: पति से अवैध संबंध का आरोप लगाकर पड़ोसन ने महिला को झाड़ू और डंडे से बेरहमी से पीटा, आरोपी महिला व पिता पर FIR दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
252
















