उद्घाटन से पहले ही बह गई करोड़ों की लागत से बनी सड़क, बारिश ने खोल दी गुणवत्ता की पोल…Video

 


झुंझुनू, राजस्थान।
राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने अधिकारियों की लापरवाही और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां उद्घाटन से पहले ही एक नवनिर्मित स्टेट हाईवे बारिश के पानी में बह गया है। यह घटना उदयपुरवाटी जिले के बाघुली क्षेत्र की है, जहां रविवार (6 जुलाई, 2025) को हुई भारी बारिश के बाद कटली नदी का जलस्तर और बहाव बहुत तेज हो गया था।
चंद महीनों में ही धराशायी हुआ करोड़ों का निर्माण
बाघुली और जहाज गांवों को नेशनल हाईवे 52 से जोड़ने के लिए इस स्टेट हाईवे का निर्माण मात्र छह महीने पहले ही किया गया था। यह सड़क झुंझुनू और सीकर की ओर जाती है, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी मानी जा रही थी। रविवार को नदी का बहाव इतना तेज हो गया कि नवनिर्मित सड़क एक झटके में टूट गई और उसका एक बड़ा हिस्सा पानी के साथ बह गया।
इस घटना के बाद सड़क बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लोगों के जहन में यह सवाल है कि आखिर ऐसी कैसी सामग्री सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई थी कि एक ही झटके में यह टूटकर बह गई।
तेज बहाव और अतिक्रमण की समस्या
मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। कटली एक मौसमी नदी है, जो सीकर, झुंझुनू और चूरू जिलों से होकर बहती है। हाल के दिनों में इस नदी पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जो तेज बहाव के दौरान ऐसी घटनाओं का कारण बन सकता है। राज्य प्रशासन ने नदी को अतिक्रमण और अवैध रेत तथा बजरी खनन माफियाओं से बचाने के लिए अभियान भी चलाया था, लेकिन यह घटना दिखाती है कि समस्या अभी भी बनी हुई है।
हैरान कर देने वाला मंजर, वीडियो हुआ वायरल
यह नजारा बेहद हैरान कर देने वाला था। जैसे ही स्टेट हाईवे की सड़क टूटकर पानी में बही, पड़ोस के बाघुली और जहाज गांवों से लोग यह मंजर देखने के लिए दौड़ पड़े और इस घटना का वीडियो बना लिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क धंसने की वजह से बिजली का एक खंभा भी पानी में गिर गया।

इस मामले पर लोक निर्माण विभाग की एक टीम सड़क का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंप सकती है। उम्मीद है कि इस घटना की गहन जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही से बचा जा सके और जनता के पैसे का सही उपयोग हो।
न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस 

यह भी पढ़ें : लखनऊ के लूलू मॉल में सनसनीखेज मामला: कैश सुपरवाइजर पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण का आरोप; गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : कानपुर में ‘कुर्सी की जंग’: एक ही ऑफिस, एक ही पद, लेकिन दो-दो अधिकारियों ने ठोंकी ‘दावेदारी’, दफ्तर बना अखाड़ा… Video

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!