
बाराबंकी, यूपी।
जिले की कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के नहन्नीपुर गांव में रविवार शाम एक भीषण अग्निकांड हो गया। गांव निवासी रंजीत पुत्र सुरेश के घर में खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलेंडर फट गया, जिससे घर में रखा नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपये का सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि परिवार के सदस्यों ने समय रहते घर से बाहर भागकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त सिलेंडर फटा, उस समय घर में खाना बन रहा था। सिलेंडर में हुए तेज धमाके के साथ ही आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि, सिलेंडर के तेज आवाज में फटने और आग के तेजी से फैलने के कारण कमरे में रखा सारा सामान, जिसमें फर्नीचर, कपड़े और अन्य घरेलू सामान शामिल था, पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। घर में रखी नकदी भी जल गई, जिससे परिवार को भारी आर्थिक क्षति हुई है।
इस घटना के संबंध में कुर्सी थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग से केवल घर की सामग्री ही जली है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, इस हादसे ने गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ तोड़ दिया है।
रिपोर्ट – शादाब
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
यह भी पढ़ें : Barabanki: पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि के कॉलेज पर चला ‘सील’ का हथौड़ा, 95 लाख का बकाया न चुकाने पर राजस्व टीम ने जड़ा ताला!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
407
















