UPPCS 2025:
बाराबंकी में यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 और एसीएफ/आरएफओ परीक्षा के लिए डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने केंद्रों का निरीक्षण किया। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 (UP PCS Prelims 2025) तथा सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 को लेकर बाराबंकी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
शनिवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाए।
डीएम ने दिए पारदर्शी परीक्षा के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रतिबंधित सामग्री अंदर ले जाने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि
- पर्याप्त पुलिस बल,
- सीसीटीवी कैमरे,
- बिजली और पेयजल की समुचित व्यवस्था,
- तथा फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने यह भी कहा कि परीक्षा अवधि में विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनी रहे। साथ ही, फतेहपुर समेत सभी परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि देवा मेला के कारण संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ और नियंत्रित रखी जाए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असुविधा न हो।
एसपी ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे और प्रवेश द्वारों पर फ्रिस्किंग व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
एसपी ने सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ सतत समन्वय में कार्य करें और परीक्षा के दौरान किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम फतेहपुर सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बाराबंकी में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए
जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि
12 अक्टूबर 2025 को जनपद के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिनमें —
- 05 राजकीय विद्यालय,
- 06 सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय,
- तथा 02 डिग्री कॉलेज शामिल हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी —
- प्रथम पाली: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
- द्वितीय पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
प्रत्येक पाली में लगभग 5280 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
कुल तैनाती और निगरानी व्यवस्था
परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने निम्नलिखित अधिकारियों की तैनाती की है —
- 13 केंद्र व्यवस्थापक,
- 13 सहायक केंद्र व्यवस्थापक,
- 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट,
- और 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने केंद्रों पर समय से पहुंचें और परीक्षा के दौरान होने वाली किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी का बयान
“हमारा लक्ष्य है कि यूपी पीसीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।” — शशांक त्रिपाठी, जिलाधिकारी बाराबंकी
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बेखौफ चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखों की नगदी और जेवरात लेकर हुए फरार — CCTV में क़ैद हुई तस्वीरें
-
Barabanki: आधी रात को रॉयल अवध ढाबा बना अखाड़ा, प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाया, फिर परिजनों के साथ मिलकर बेरहमी से कर दी प्रेमिका की पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात
-
Barabanki: खोखले साबित हुए दिव्य और भव्य आयोजन के दावे! अव्यवस्थाओं, जलभराव, गंदगी और वीआईपी पास विवाद के बीच देवा मेला 2025 का शुभारंभ, जायरीनों में आक्रोश
-
Barabanki: अधिकारियों की लापरवाही के चलते झोपड़ी में रहने को मजबूर गरीब परिवार, न आवास योजना का लाभ, न राशन कार्ड — अब मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















