UP NEWS: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद परिजनों को धमकाते नज़र आए पुलिस अधिकारी, वीडियो शेयर कर अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना….देखे वीडियो

 

लखीमपुर-यूपी।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गयी। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर परिजन शव रखकर धरने पर बैठ गए। मौक़े पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी परिजनों को सांत्वना देकर उन्हें मनाने की जगह उन्हें धमका कर अपनी भड़ास निकालते दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे शेयर कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा और प्रशासन पर निशाना साधा है।

Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो

लखीमपुर खीरी के मझगईं थाने के हुलासीपुरवा गांव निवासी रामचंद्र मौर्य की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई। परिजन के अनुसार वह घर से जलौनी लकड़ियां बीनने के लिए निकले थे। इस दौरान मझगईं थाने और निघासन कोतवाली के पुलिसकर्मी रामचंद्र और उसके एक साथी को पकड़कर मझगईं थाने ले गए। पुलिस के मुताबिक रामचंद्र अवैध शराब बनाने का काम करता था। उसके खिलाफ कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जा चुका है।

Barabanki: शातिर अपराधियों के साथ अब सिम्बा (आवारा कुत्ते) को भी तलाश रही बाराबंकी पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला

परिजनो का आरोप है कि रामचंद्र को हिरासत में बुरी तरह से मारा-पीटा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। तबियत खराब होने पर पुलिसकर्मी उसे अपनी गाड़ी पर लादकर निघासन सीएचसी लाए। यहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनो और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड करने के साथ ही एक सदस्य को नौकरी और 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग पर अड़ गए।

Barabanki:  02 बसे सीज़,  05 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, जानिए जॉइन्ट मजिस्ट्रेट और ARTO ने क्यों लिया कड़ा एक्शन? 

देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

इस दौरान लखीमपुर के धौरहरा सीओ पी.पी. सिंह का परिजन से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। वह परिजनों को सांत्वना देकर मनाने की जगह उन्हें धमकाते नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो में सीओ यह कहते नज़र आ रहे हैं कि ‘ना तो मझगई थाना सस्पेंड हो, ना निघासन थाना सस्पेंड हो और ना तुझे 30 लाख रुपए दें। तेरे पे जितने दिन रखना है, रख ले डेडबॉडी को। हम यहां से जा रहे हैं। 3 दिन, 4 दिन जब तक रखना हो रख लो।’ जानकारी के अनुसार अभी तक बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। वही अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा को हृदयहीन पार्टी बताया है।

प्रदर्शन कर रहे लोगो पर लाठीचार्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसवाले जबरन बॉडी को लखीमपुर में पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए। वहां से वापस गांव लौटने की सूचना होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बम्हनपुर चौराहे पर बाइक, ट्रैक्टर के साथ रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई और लाठीचार्ज किया। सिंगाही, निघासन, धौरहरा, तिकुनियां, पलिया, नीमगांव आदि कई थानों की फोर्स पहुंच गई।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  जिससे करना थी शादी, 6 महीने में ‘सौतेली मां’ बनकर घर आ गई वो गर्लफ्रैंड, सदमे से मरते मरते बचा बेटा पर बाप पर नही पड़ा कोई फर्क!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!