एटा-यूपी।
उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल ये अधिकारी अपनी बीवी की सहेली के पति को धमकाने और जेल भेजने की धमकी देने उसके घर पहुंचा था। इसी बीच विवाद बढ़ने पर स्थानीय पुलिस भी मौक़े पर आ गई। आईपीएस अधिकारी की कार में रखी पुलिस कैप और व्यवहार देख एसएचओ को शक़ हुआ। उसने कड़ाई से पूछताछ की तो कप्तान साहब का फंडाफोड़ हो गया। जिसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गयी।
दरअसल, इस घटना के पीछे दो सहेलियों का हाथ है। बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियों में से अना की शादी फिरोजाबाद में हुई थी, जबकि दूसरी सहेली जेबा की शादी एटा जिले के जलेसर कस्बे के रहने वाले सलमान से हुई है। जेबा की उसके पति से अनबन रहती है और कभी- कभी जेबा का पति उसके साथ मारपीट भी करता है। इसकी शिकायत जेबा ने जब सपनी सहेली अना से की तो उसने एक प्लान बनाया। इस प्लान के तहत अना ने अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहना कर जेबा के पति को हड़काने के लिए एटा जिले के जलेसर कस्बे में उसके घर भेजा था।
प्लान के मुताबिक 15 फरवरी को रात नकली आईपीएस बनकर सलमान के घर पहुंचा हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला उसे धमका ही रहा था। इसी बीच विवाद बढ़ने पर किसी ने जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव को सूचना दे दी। सूचना देने वाले ने बताया कि एक व्यक्ति आईपीएस की वर्दी पहन कर उसके परिजनों को हड़का रहा है, इतना ही नहीं फर्जी आईपीएस उन लोगों को जेल भेजने की धमकी भी दे रहा है। मौक़े पर पहुंचे एसएचओ डॉ सुधीर राघव को आईपीएस अधिकारी का व्यवहार और बेमेल वर्दी देख शक़ हुआ। क्योंकि हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला ने वर्दी तो आईपीएस अधिकारी की पहन रखी थी लेकिन जिस कार से वो आया था उसमें रखी पुलिस कैप सब इंस्पेक्टर वाली थी। इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो पता चला कि वह फर्जी आईपीएस अधिकारी है।
भंडाफोड़ होने के बाद फर्जी आईपीएस अधिकारी गिड़गिड़ाने लगा। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जलेसर कोतवाली ले आई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में फर्जी आईपीएस की पहचान हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला पुत्र रणधीर प्रताप सिंह बुंदेला निवासी चुंगी झांसी नाका थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर के रुप में हुई है। उसके ख़िलाफ़ जलेसर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया है। वही गिरफ्तारी के बाद फर्जी आईपीएस हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जलेसर सीएचसी फिर यहां से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया। आरोपी की जीवन रक्षा और गंभीर बीमारी के मद्देनजर 35(3) नोटिस तामील कराया गया। बाद में स्वास्थ्य कारणों की वजह से फर्जी आईपीएस की थाने से ही जमानत दे दी गई। एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि जलेसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर उसके पास कोई आईडी नहीं मिली है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,417
















