UP News:  नोरा फतेही जैसी दिखे पत्नी इसलिए तीन-तीन घंटे कसरत कराता था पति, कई-कई दिन नहीं देता था खाना, केस दर्ज 

UP News

गाजियाबाद में महिला ने पति और ससुरालवालों पर नोरा फतेही जैसी बनने के लिए मजबूर करने, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बाराबंकी

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी दिखने और बनने के लिए मजबूर करता था। इसके लिए रोज़ाना घंटों कसरत करने का दबाव बनाया जाता था और जब वह थकान या तबीयत की वजह से व्यायाम नहीं कर पाती तो उसे कई दिनों तक खाना तक नहीं दिया जाता था।

विवाह और दहेज का भी विवाद

महिला का विवाह मार्च 2025 में गाजियाबाद में धूमधाम से हुआ था। शादी में आभूषण, 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो, 10 लाख रुपये नकद समेत करीब 76 लाख रुपये का खर्च हुआ। इसके बावजूद, विवाह के बाद महिला के पति और ससुरालवालों ने जमीन, नकदी और महंगे सामान की मांग शुरू कर दी।

महिला का आरोप है कि उसका पति शिवम उज्ज्वल, जो सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर है, अक्सर ताने देता था और कहता कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है क्योंकि उसे तो नोरा फतेही जैसी खूबसूरत पत्नी मिल सकती थी।

UP News:  नोरा फतेही जैसी दिखे पत्नी इसलिए तीन-तीन घंटे कसरत कराता था पति, कई-कई दिन नहीं देता था खाना, केस दर्ज 

मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप

पत्नी ने तहरीर में बताया कि पति सोशल मीडिया पर दूसरी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखता था। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे पीटा गया और चुप रहने के लिए मजबूर किया गया।

यह भी पढ़ें  Rampur: “वंदे मातरम् केवल राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, एकता और समर्पण का प्रतीक है।” - अजय द्विवेदी, डीएम

सास-ससुर और ननद पर भी प्रताड़ना, गाली-गलौज और बार-बार दहेज की मांग करने का आरोप लगाया गया है। महिला का कहना है कि उससे मायके से कपड़े, ओवन और गहने लाने का दबाव डाला जाता था।

 

गर्भपात तक पहुंचा विवाद

शिकायत में कहा गया है कि विवाह के कुछ समय बाद महिला गर्भवती हुई, लेकिन ससुराल पक्ष ने जानबूझकर ऐसा खाना खिलाया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। जुलाई 2025 में उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न तथा गलत खानपान के कारण गर्भपात हो गया।

 

घर में घुसने तक नहीं दिया

महिला ने आरोप लगाया कि मायके जाने के बाद पति, सास और ननद ने वीडियो कॉल पर उसे और उसके परिवार को गालियां दीं और तलाक की धमकी दी। 26 जुलाई को जब वह अपने माता-पिता के साथ ससुराल लौटी तो उसे घर में घुसने से रोक दिया गया। इतना ही नहीं, तीज-त्योहार पर मायके से दिए गए गहनों को भी वापस करने से साफ इंकार कर दिया गया।

 

पुलिस में दर्ज हुआ मामला

पीड़िता ने अपनी तहरीर में पति शिवम उज्ज्वल, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गर्भपात कराने, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

रिपोर्ट – नौमान माजिद 

बाराबंकी

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहियों से उठा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप, बुढ़वल स्टेशन के पास रोकी गई ट्रेन

और पढ़ें

error: Content is protected !!