
एटा, उत्तर प्रदेश।
एटा में दिनदहाड़े एक युवक का फिल्मी अंदाज में अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार (17 जुलाई) दोपहर करीब एक बजे रोडवेज बस स्टैंड के पास हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, अभिषेक गुप्ता नाम का युवक बस स्टैंड के पास सड़क किनारे अपने फोन में व्यस्त खड़ा था। तभी एक नीले रंग की बलेनो कार में सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पीछे से आए एक युवक ने अभिषेक के गले में बेल्ट डाली और उसे घसीटना शुरू कर दिया। पास खड़ी बलेनो कार से दो और लोग बाहर निकले और अभिषेक को जबरन गाड़ी में डालने लगे। जब अभिषेक ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उसे लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा और जबरदस्ती कार में डालकर फरार हो गए।
सुनसान जगह ले जाकर की पिटाई
अपहरणकर्ता अभिषेक को कुछ दूर लिमरा स्कूल के पीछे एक सुनसान इलाके में ले गए। वहाँ उन्होंने बेल्ट और डंडों से अभिषेक की जमकर पिटाई की और उसे गला रेतने की धमकी भी दी। बाद में बदमाश उसे जीटी रोड पर फेंक कर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, दो गिरफ्तार
बदमाशों की चंगुल से छूटकर अभिषेक किसी तरह कोतवाली नगर पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे तुरंत वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

अभिषेक के पिता ने आंशु गुप्ता, सुमित यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और यह मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस अपहरण के पीछे स्थानीय अपराधी आंशु गुप्ता और उसके साथी थे। एटा के एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने जानकारी दी कि दो अपहरणकर्ताओं, आंशु गुप्ता और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और अप्राकृतिक दुष्कर्म, सपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि पर संगीन आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
-
Lucknow: असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिस बन ठगी करने वाला गिरोह, 4 गिरफ्तार, जाने किस चालाकी से लोगो को बनाते थे शिकार
-
Barabanki: भाजपा नेता के भाई की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कीटनाशक पीने वाली महिला की मौत, दो गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
938
















