UP News: छात्रा के प्राइवेट पार्ट टच करने वाले डिलीवरी बॉय का ‘एनकाउंटर’, 48 घंटे में 50 CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस  

 


कानपुर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर में एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले डिलीवरी बॉय को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छेड़छाड़ की यह घटना बुधवार दोपहर की है, जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 3 बजे सनिगवां की रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा अपनी सहेली के घर किताब लेने जा रही थी। उसी दौरान एक बाइक सवार डिलीवरी बॉय, जिसका चेहरा ढका हुआ था, उसके पास आया। पहले उसने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी की और फिर ‘बैड टच’ करके मौके से फरार हो गया। इस घटना से सहमी छात्रा रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने तत्काल चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

दिनदहाड़े छेड़छाड़ की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इससे हड़कंप मच गया। 
पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गईं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें आरोपी नजर आया। बाइक के नंबर से आरोपी की पहचान बर्रा विश्व बैंक निवासी आदित्य गुप्ता के रूप में हुई।

इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने अलकनंदा इन्क्लेव के पास आदित्य की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर आदित्य ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह बाइक समेत गिर पड़ा।
मुठभेड़ में घायल आरोपी आदित्य गुप्ता
फिलहाल, आदित्य गुप्ता को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए कानपुर पुलिस की सराहना हो रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: कोतवाली के बाहर से सिपाही की बाइक उड़ाकर रायबरेली में दंपति से की लूट — पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार

और पढ़ें

error: Content is protected !!