
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
फतेहपुर तहसील के रसूलपनाह गांव के आंगनवाड़ी केंद्र-2 में आज (8 जुलाई, 2025) एक विशेष राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों की माताओं को ड्राई राशन वितरित किया गया। यह वितरण प्रक्रिया आधार फेस ऑथेंटिकेशन के बाद ही पूरी की गई, जिससे पारदर्शिता और वास्तविक लाभार्थियों तक लाभ सुनिश्चित हो सके।
आंगनवाड़ी केंद्र-2 की संचालिका शशिपूनम ने इस पूरे राशन वितरण कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने बताया कि राशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था लाभार्थियों की सटीक पहचान सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की धांधली को रोका जा सके।
शशिपूनम ने आगे बताया कि केवाईसी (Know Your Customer) प्रक्रिया के माध्यम से वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाया जा रहा है। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजना का लाभ केवल और केवल वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाना है। राशन वितरण से पहले, सभी लाभार्थियों का फेस ऑथेंटिकेशन किया गया, और इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही उन्हें ड्राई राशन उपलब्ध कराया गया।
यह कदम सरकार की उन कोशिशों का हिस्सा है, जिसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक कुशल और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है, ताकि हर जरूरतमंद को उसका हक मिल सके।
रिपोर्ट – हरीश कुमार
यह भी पढ़ें : Barabanki: अवैध खनन की सूचना पर SDM ने आधी रात को मारा छापा, एक JCB और 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, माफियाओं में हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
312
















