Lucknow: प्रदेश के 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण प्रक्रिया को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठाने जा रही योगी सरकार

Lucknow CM योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, UP के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया। जानें गोविंद बल्लभ पंत से कैसे आगे निकले और यूपी के राजनीतिक बदलाव।

 


लखनऊ-यूपी।
प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण प्रक्रिया को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और प्रशासनिक कार्यों के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को एक टैबलेट प्रदान किया जाएगा। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 10,000 रूपए प्रति विद्यालय की दर से टैबलेट उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई है।

Barabanki:  चेतावनी के बाद भी नही चुका पाएं किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया लाखों का लोन, प्रशासन ने 05 किसानों की ज़मीन कुर्क कर लगाई लाल झंडी

राज्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था यूपी डेस्को द्वारा निविदा प्रक्रिया के तहत टेंडर प्राप्त किए गए थे, जिनकी निर्धारित दरों के अनुसार 62,65,575 रूपए की अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता थी। इस धनराशि की व्यवस्था राज्य बजट से किए जाने हेतु मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। अब प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय को एक टैबलेट उपलब्ध हो सकेगा, जिससे विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों और पठन-पाठन गतिविधियों का डिजिटल संचालन सुनिश्चित होगा।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: भ्रष्टाचार पर डिप्टी सीएम का कड़ा प्रहार, रिश्वत मांगने वाले डिप्टी सीएमओ को किया निलंबित, सीएमओ के खिलाफ भी कार्रवाई के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

और पढ़ें

error: Content is protected !!