Lucknow: किसान पथ पर आग का गोला बनी बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस, 2 बच्चो समेत 5 की ज़िंदा जलकर मौत

 


लखनऊ-यूपी।
लखनऊ में गुरुवार सुबह चलती एसी बस में आग लग गई। हादसे में 2 मासूम बच्चो समेत 5 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी, भाई-बहन और एक युवक शामिल है। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में करीब 80 यात्री मौजूद थे।

बीजेपी के बड़बोले मंत्री विजय शाह पर FIR, कर्नल सोफिया को बताया था आतंकियों की बहन, हाईकोर्ट ने DGP को दिए आदेश

हादसा सुबह 4.40 बजे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस में अचानक धुआं भरने लगा। लोगों को कुछ समझ नहीं आया। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। बस के अंदर भगदड़ मच गई। ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग गए। ड्राइवर की सीट के पास एक एक्स्ट्रा सीट लगी थी। ऐसे में यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री फंसकर गिर गए। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक पूरी बस जल चुकी थी। दमकल ने करीब 30 मिनट में आग बुझाई। टीम अंदर पहुंची, तो जले हुए 5 शव मिले।

बस सवार अनुज सिंह ने बताया- “हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। आग लगने के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। यह देखकर ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भाग गए। बस में पर्दे लगे थे। इससे आग तेजी से फैली। बस में आगे बैठे लोग तो किसी तरह निकल गए, लेकिन पीछे बैठे 7 लोग फंस गए। इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला। इसके बाद यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर कूदना शुरू किया। बस से निकलने के चक्कर में कई लोग फंसकर गिर गए। जो गिरा, वह उठ नहीं पाया। लोग उन्हें कुचलते हुए बाहर निकल गए। ज्यादातर लोगों का सामान बस में जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें :  पड़ोसी युवती ने चरित्र पर उठाए सवाल, आहत होकर 16 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में कोहराम

2023 में ही समाप्त हो चुका था परमिट : परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा- “बस का परमिट 2023 में ही समाप्त हो चुका था। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” मोहनलालगंज थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने बताया – “यात्री राम बालक महतो की तहरीर पर बस मालिक, ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।”
बिहार के रहने वाले है सभी मृतक : हादसे में मरने वालों की पहचान समस्तीपुर मधेपुर हसनपुर, बिहार निवासी लख्खी देवी (55) पत्नी अशोक महतो, सोनी (26) पुत्री अशोक महतो, सीतामढ़ी गमभार, बिहार निवासी देवराज (4) पुत्र राम बालक महतो, साक्षी (2) पुत्री राम बालक महतो और बेगूसराय देहात, बिहार निवासी मधुसूदन के रूप में हुई है। एम्बुलेंस चालक ने बताया- बच्चों के शव सीट पर मिले, जबकि महिलाओं और युवक का शव सीट के नीचे मिला।
मृतकों के घरवालों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा : हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं। अफसरों से तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने को कहा है। सरोजनी नगर के SDM सचिन वर्मा ने बताया- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सपा विधायक ने राजनीति से संन्यास की खबरों को किया खारिज, 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही यह बात

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State

30820
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!