
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज राजभवन में मियावाकी तकनीक का उपयोग कर सघन पुष्प और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 1760 पौधे रोपे गए, जिनमें शीशम, जामुन, अमरूद, कचनार, नींबू और लेमनग्रास जैसी विभिन्न प्रजातियाँ शामिल थीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने जोर दिया कि पौधारोपण केवल एक कार्य नहीं है, बल्कि यह प्रेरणा और पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने यह भी बताया कि राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक नया हरित भवन (ग्रीन बिल्डिंग) बनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्लम और गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे बेहतर भविष्य बना सकें।

राज्यपाल ने इस बात की भी जानकारी दी कि पिछले एक सप्ताह से नामांकन प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अब तक 51 बच्चों का नामांकन किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान, राज्यपाल ने बच्चों से गर्मजोशी से बातचीत की, उन्हें चॉकलेट बांटी, और एक बच्ची काव्या द्वारा प्रस्तुत की गई ‘पानी अनमोल है’ कविता की विशेष रूप से सराहना की।
यह आयोजन न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के प्रति राजभवन की प्रतिबद्धता बल्कि वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के प्रयासों को दर्शाता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : नेपाल के छोड़े पानी ने मचाया हाहाकार, यूपी के इस जिले में सिर्फ 9 सेकेंड में नदी में समाया पक्का मकान, देखें वीडियो!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
109
















