
बाराबंकी, यूपी।
भारतीय स्टेट बैंक ने ‘स्टेट बैंक दिवस’ से पहले समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। आज, 27 जून 2025 को, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बाराबंकी द्वारा रक्तकोष जिला चिकित्सालय बाराबंकी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस पुनीत कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक दिग्विजय सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने न सिर्फ शिविर का उद्घाटन किया, बल्कि स्वयं रक्तदान कर दूसरों को भी प्रेरित किया। उनके इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है।
अधिकारी-कर्मचारी और चिकित्साकर्मी रहे मौजूद
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के कई अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें मानव संसाधन अधिकारी भोले नाथ सिंह, बाराबंकी मुख्य शाखा प्रबंधक केशव उपरेती, सफेदाबाद मुख्य शाखा प्रबंधक हरीश चंद्र यादव प्रमुख थे। उनके साथ भारी संख्या में अन्य अधिकारीगणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जिला रक्तकोष चिकित्सालय की तरफ से भी वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्साकर्मी इस शिविर में मौजूद रहे। इनमें डॉ. वी. पी. सिंह (सी.एम.एस.), डॉ. गौरव सिंह प्रभारी (अधिकारी रक्तकोष), डॉ. अर्चना वर्मा (पैथोलॉजिस्ट), डॉ. मनीष यादव (चिकित्साधिकारी), पंकज कुमार वर्मा (जिला परामर्शदाता) एवं अन्य अधिकारीगण शामिल थे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
1 जुलाई को है ‘स्टेट बैंक दिवस’
यह रक्तदान शिविर 1 जुलाई को मनाए जाने वाले स्टेट बैंक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस पहल से स्टेट बैंक ने न केवल एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिया, बल्कि रक्तदान जैसे नेक कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
855
















