
बाराबंकी, यूपी।
जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी के अंतर्गत बीती देर शाम एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि एक पेड़ आ जाने से गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और ड्राइवर भी सुरक्षित बच गया।
जानकारी के अनुसार, पिकअप भटूवामऊ की तरफ से आ रही थी और केशरी माली पुलिया से फतेहपुर की तरफ मुड़ रही थी। इसी दौरान, ड्राइवर अभिषेक अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप रोड के किनारे पलट गई। यह राहत की बात रही कि गाड़ी एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे वह गहरी खाई में गिरने से बच गई। यदि पिकअप एक फुट और आगे बढ़ती, तो वह 11000 वोल्ट की बिजली लाइन के पोल से टकरा सकती थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे में ड्राइवर अभिषेक को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक को तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी फतेहपुर भिजवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को सीधा किया जा सका। इस दौरान बेलहरा-फतेहपुर रोड पर सैकड़ों गाड़ियों का लंबा जाम लग गया और बड़ी संख्या में लोग दुर्घटना देखने के लिए इकट्ठा हो गए।
रिपोर्ट – नीरज निगम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
262
















