Barabanki:
टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षक संघ ने आंदोलन तेज़ किया। 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर होगा अखिल भारतीय प्रदर्शन, बाराबंकी से हजारों शिक्षक शामिल होंगे।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य करने के फैसले के खिलाफ अब प्रदेशभर में विरोध तेज़ हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने शनिवार को बाराबंकी के नेशनल पैलेस में जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “टीईटी अनिवार्यता का निर्णय उन शिक्षकों के साथ अन्याय है जिन्होंने अपनी पात्रता के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की थी। यह निर्णय उनकी सेवा सुरक्षा और सम्मान पर सवाल खड़ा करता है।” उन्होंने सभी शिक्षकों से 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले अखिल भारतीय प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने किया। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों और मंत्रियों से अपने क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर आंदोलन को मजबूत करने के निर्देश दिए।

जिला मंत्री नीरज वर्मा ने कहा कि “टीईटी को अनिवार्य करने से हजारों शिक्षकों का भविष्य प्रभावित होगा। हम सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करेंगे।” उन्होंने बताया कि बाराबंकी जिले से हजारों शिक्षक दिल्ली पहुंचकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।
बैठक में अयोध्या जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अफजाल अहमद, विजय सिंह यादव, जितेंद्र यादव, सुधीर चौधरी, सौरभ वर्मा, कुसुमलता, सारिका कनोजिया, रुचि गुप्ता, श्रद्धा मणि, शिवा जी मिश्र, चंद्रशेखर सिंह, अभय प्रताप, महेंद्र रावत, शिव पूजन, अंजना मिश्रा और विमल कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
संघ ने बताया कि प्रदेशभर में जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल सके। 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिक्षक शामिल होंगे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…
-
Bihar Election: बाल-बाल बचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, धान के खेत में करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
-
Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















