Barabanki: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जूनियर असिस्टेंट को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से गोंडा सिविल कोर्ट के जूनियर असिस्टेंट वीरेंद्र दुबे की मौत हो गई, जबकि उनका साथी आकाश मौर्य गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक गोंडा सिविल कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे।

 

बुढ़वल मोड़ के पास हुआ हादसा

घटना लखनऊ–गोंडा हाईवे पर स्थित बुढ़वल मोड़ के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठा युवक उछल कर सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

 

मृतक और घायल की पहचान

मृतक युवक की पहचान वीरेंद्र दुबे (30) पुत्र बैकुंठ नाथ, निवासी नगर कोतवाली, बाराबंकी के रूप में हुई है। वह ट्रेन से बुढ़वल जंक्शन तक आया था, जहां से अपने दोस्त आकाश मौर्य, निवासी रामनगर, के साथ बाइक से गोंडा जा रहा था। दोनों दोस्त गोंडा सिविल कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के रूप में कार्यरत थे।

हादसे में वीरेंद्र दुबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा आकाश मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, जबकि घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: साइबर थाना और कोठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 38 मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर और नकदी बरामद
Barabanki: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जूनियर असिस्टेंट को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
फाइल फ़ोटो मृतक वीरेन्द्र दुबे
पुलिस ने शुरू की जांच

रामनगर पुलिस ने ट्रक की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!