
बाराबंकी, यूपी।
जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के शुम्भा गांव में चल रहे अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी (SDM) हैदरगढ़ ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे अवैध खनन की सूचना मिलते ही SDM शम्स तबरेज ने खान दल बल के साथ मौके पर छापा मारकर अवैध खनन को रंगे हाथों पकड़ लिया।
मौके पर अवैध खनन में लगी एक जेसीबी मशीन और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया, जिन्हें लोनी कटरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई से इलाके के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
SDM शम्स तबरेज खान ने बताया कि अवैध खनन में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पकड़े गए सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से मिट्टी का खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें : UP News: हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद 23 फुट के ताजिये में लगी भीषण आग, ताजिएदारों पर गिरा जलता हुआ ताजिया, मची भगदड़… Video
यह भी पढ़ें : UP News: मदरसे में पढ़ने आई छात्रा के साथ 3 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,876
















