Barabanki: नवागत खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा का भव्य स्वागत, निपुण ब्लॉक बनाने के लिए शिक्षकों से मांगा सक्रिय सहयोग

 


सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर ब्लॉक में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) फिजा मिर्जा का प्राथमिक विद्यालय बदोसराय में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में शिक्षकों ने अपनी नई अधिकारी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान, खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने अपने संबोधन में सिरौली गौसपुर ब्लॉक को शिक्षा के क्षेत्र में ‘निपुण ब्लॉक’ बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षकों से सक्रिय सहयोग और भागीदारी का पुरजोर आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके सहयोग से ही यह संभव हो पाएगा और वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शिवा जी मिश्र, और ब्लॉक महामंत्री आशुतोष वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक समुदाय उपस्थित रहा। समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख शिक्षकों में सौरभ वर्मा, सचिन वर्मा, अमर दीप, आकाश वर्मा, शिवम श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शुक्ला, राकेश कुमार, पवन मिश्र, अमरेंद्र चतुर्वेदी, कृष्ण चंद्र बाजपेई, राज नारायण तिवारी, मनीष तिवारी, उदय प्रताप सिंह, आलोक वर्मा, रवि प्रकाश, दिलावर, धर्मराज, मो० अली, निधि राज, शिखा गुप्ता, कुसुम लता, रुचि गुप्ता, सारिका कन्नौजिया, और संतोष कुमार शामिल थे। सैकड़ों की संख्या में अध्यापकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया और नवागत खंड शिक्षा अधिकारी के प्रति उनके उत्साह को दर्शाया।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़ें : रेलवे में 6180 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 जून से आवेदन शुरू; 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक को मौका

यह भी पढ़ें  Barabanki: प्रसव के दौरान महिला की मौत पर बवाल, आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, हॉस्पिटल सीज — डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM के निर्देश पर भू-माफियाओं पर गिरी गाज, 22 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर; पूर्व में ‘मैक्स इन्फ्रा’ की भी 48 बीघा अवैध प्लाटिंग हो चुकी हैं ध्वस्त… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!