Barabanki:
मसौली, बाराबंकी में बहुजन आर्मी का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवा रावत ने रंजीत सिंह रावत को जिला उपाध्यक्ष और इरशाद को जिला सचिव नियुक्त किया। कार्यक्रम में पत्रकार, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और “जय भीम, जय बहुजन” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
मसौली चौराहे के फ़ूड जंक्शन पर रविवार को बहुजन आर्मी का ज़ोरदार और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच पर जोश था, भीड़ में ऊर्जा और हर चेहरे पर बदलाव की उम्मीद झलक रही थी।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवा रावत ने जिले के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया और संगठन को मज़बूत करने के लिए नई जिम्मेदारियां सौंपीं।
देवा रावत ने अपने जोशीले संबोधन में कहा — “बहुजन आर्मी किसी जाति या धर्म की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की आवाज़ है, जो अन्याय के खिलाफ़ खड़ा होना चाहता है। अब कोई गरीब, पिछड़ा या मज़लूम अकेला नहीं रहेगा। हम संविधान की ताक़त से हक़ की लड़ाई लड़ेंगे और इंसाफ़ की आवाज़ को हर गली-मुहल्ले तक पहुंचाएंगे।”
इस दौरान उन्होंने रंजीत सिंह रावत को जिला उपाध्यक्ष और इरशाद को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। देवा रावत ने कहा कि “यह दोनों साथी बहुजन विचारधारा के सच्चे सिपाही हैं, और अब इनकी जिम्मेदारी है कि जिले के हर व्यक्ति तक पार्टी की नीतियां और न्याय का संदेश पहुंचे।”
जोश और नारे से गूंजा मंच
जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा — “हम बहुजन आर्मी के सिपाही हैं, न झुकेंगे, न रुकेंगे। हमारी लड़ाई अन्याय के खिलाफ़ है और हमारा लक्ष्य है समाज के आख़िरी व्यक्ति तक सम्मान और हक़ पहुँचाना। अब वही आवाज़ सबसे बुलंद होगी, जिसे अब तक दबाया गया था।”
वहीं जिला सचिव इरशाद ने कहा — “देवा रावत जी ने जो भरोसा जताया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। बहुजन आर्मी का मक़सद सिर्फ़ राजनीति नहीं, बल्कि इंसाफ़ और समानता की परंपरा को ज़मीनी हक़ीकत बनाना है। हम गरीबों, पिछड़ों और मुसलमानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।”
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सरवन रावत, पासी समाज पदाधिकारी सूरज रावत, पत्रकार श्रवण चौहान, नैनामऊ प्रधान नईम, पत्रकार राहुल, संदीप वर्मा, असद, और अजहर अनवार कुरैशी समेत क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बहुजन आर्मी की सदस्यता ग्रहण की। मंच से एक ही नारा गूंजा — “जय भीम! जय बहुजन! — अब न होगा अन्याय, न कोई आवाज़ दबाई जाएगी!”
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: “कागजों में नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए शिकायतों का निस्तारण” – सम्पूर्ण समाधान दिवस में बोली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल
-
Barabanki: युवक ने AI से तस्वीर बनाकर उड़ाई बब्बर शेर आने की अफ़वाह, मची खलबली, वन विभाग ने किया भंडाफोड़
-
Barabanki: अवैध व्यावसायिक भवन और मकानों पर गरजा बाबा का बुलडोजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल रहा उपस्थित
-
Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















