Barabanki:
बाराबंकी में सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कीर्तन, प्रभात फेरी, लंगर और भव्य आतिशबाजी का आयोजन हुआ। जिलेभर से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी ज़िले में सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जिलेभर से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
श्रद्धा और भक्ति से भरा माहौल
कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ से हुई, जिसकी समाप्ति आज विशाल दीवान और कीर्तन दरबार के साथ हुई।

पिछले कई हफ्तों से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही थी, जिसमें सिख समुदाय की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रकाश पर्व के दिन सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक बच्चों द्वारा सुंदर कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह ने मधुर कीर्तन कर संगत को भावविभोर कर दिया।
अमृतसर से आए रागी जत्थे ने बांधा समां
अमृतसर से पधारे भाई अमृतपाल सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी और उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता, सेवा और समानता का संदेश दिया। उनकी वाणी आज भी लोगों को सत्य और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
गुरु का अटूट लंगर और भव्य आतिशबाजी
सभी श्रद्धालुओं ने गुरु चरणों में मत्था टेकने के बाद गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया। विशेष बात यह रही कि सभी धर्मों के लोग एक पंगत में बैठकर लंगर का प्रसाद ग्रहण करते दिखे — जिससे भाईचारे और एकता का संदेश प्रसारित हुआ।
शाम को विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें रागी जत्थों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। देर रात गुरुद्वारा परिसर में भव्य आतिशबाजी ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित भव्य समारोह में पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया, प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार हरपाल सिंह, राजेश यादव (पूर्व एमएलसी), सरदार चरनजीत सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, सरदार हरपाल सिंह, सरदार रवीन्द्रपाल सिंह, सरदार रविंदर सिंह, नवीन सिंह, सरदार राजदीप सिंह, संदीप गुप्ता, सुमित्रा कौर,कवलजीत कौर, रंजीत कौर,परमजीत कौर, अमरजीत कौर,सुरजीत कौर,नरेन्द्र कौर, इंदरजीत कौर सहित सैकड़ों श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद छाया चौराहा बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट — गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-
Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
-
Barabanki: डीएम के कड़े निर्देशों पर भारी मातहतों की “लाट साहबी” – पांचवीं बार के औचक निरीक्षण में भी नदारद मिले 40 कर्मचारी
-
Barabanki: शादी से पहले दूल्हे ने रखी मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये की डिमांड, बारात लाने से किया इंकार — केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















