
बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में स्थित भटुवामऊ गांव के पास सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना हो गई। एक तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों की सक्रियता ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय हुई जब छेदा गांव निवासी सुमन सिंह (26) अपनी पत्नी शिल्पी देवी (25), भतीजे अभिजीत (12) और मोनी (17) के साथ बाइक पर सवार होकर चंदूरा गांव से अपने घर लौट रहे थे। भटुवामऊ मोड़ के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सभी लोग उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिना देर किए मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचित किया और सभी घायलों को फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टरों के अनुसार, शिल्पी देवी और अभिजीत को गंभीर चोटें आई हैं, खासकर सिर और हाथ-पैरों में, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, सुमन सिंह और मोनी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज फतेहपुर सीएचसी में जारी है।
रिपोर्ट – हरीश कुमार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
348
















