Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने की चकबंदी कार्यों समीक्षा, लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण और कब्जा परिवर्तन में तेजी के दिए निर्देश

 


बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चकबंदी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से चकबंदी कार्यों की अद्यतन जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 41 ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम चक्र की चकबंदी प्रक्रिया जिले के 6 गांवों में चल रही है, जिसे जिलाधिकारी ने 15 जुलाई तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं, द्वितीय चक्र की चकबंदी प्रक्रिया 35 गांवों में चल रही है, जिसमें से 16 गांवों में सर्वे और धारा 8 सहित अन्य कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है, उसे अनावश्यक रूप से लंबा न खींचा जाए और सभी स्थानों पर चकबंदी कार्य को समय पर पूरा किया जाए।
पुराने मुकदमों के निस्तारण और कब्जा परिवर्तन में तेजी के निर्देश
जिलाधिकारी ने भदरास, मवइया, रसूलपुर, कान्हीपुर, सहावर, बिजौली, डिंगरी, बच्छराजमऊ, लाही, बबुआपुर, ओदार, जासेपुर, सलेमाबाद सहित अन्य गांवों में चकबंदी के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित ग्रामों के काश्तकारों की आपत्तियों का निस्तारण कर समय से चकबंदी पूर्ण कराने को कहा।
शशांक त्रिपाठी ने विशेष जोर देते हुए कहा कि जिस प्रकार पुराने राजस्व वादों के निस्तारण में जनपद को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है, उसी प्रकार चकबंदी से संबंधित मुकदमों को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उन्होंने कार्ययोजना के अनुसार मुकदमों का मेरिट के आधार पर शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कम वाद निस्तारण वाले चकबंदी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने कब्जा परिवर्तन में गतिमान कुल 8 ग्रामों का कार्य 15 जुलाई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने आवश्यकतानुसार चकबंदीकर्ता और चकबंदी लेखपाल की टीम बढ़ाने को भी कहा। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चकबंदी में गतिमान ग्रामों के कार्यों की सुनवाई गाँव में ही करके उनका विधिवत निस्तारण किया जाए। खुज्झी, बरौली, ओदार, सलेमाबाद और जासेपुर सहित जिन गांवों में कब्जा परिवर्तन किया जाना है, उन सभी में कार्यवाही विधिक रूप से पूर्ण करने पर बल दिया गया।
चकबंदी प्रक्रिया के गतिरोध दूर करने के प्रयास
जिलाधिकारी ने उन गांवों में जहाँ चकबंदी प्रक्रिया का लोग विरोध कर रहे हैं, वहाँ के निवासियों से बातचीत कर चकबंदी से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराने का प्रयास करने को कहा।
इस अवसर पर उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) आलोक कुमार श्रीवास्तव, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी (एसओसी) संजय कुमार विश्वास, चकबंदी अधिकारी बी के मिश्रा, सुरेश कुमार शर्मा और सहायक चकबंदी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: नगर कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, पहले नाम पूछा फिर बदमाशों ने युवक को मारी गोली; घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

यह भी पढ़ें : Hardoi: पेट्रोल पंप पर ‘गुंडई’ का वीडियो वायरल, CNG विवाद में युवती ने कर्मचारी पर तानी रिवॉल्वर, कहा – “इतनी गोलियां मारूंगी पहचान नहीं होगी”; FIR दर्ज… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!