Barabanki:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धनंजय शर्मा को महाराष्ट्र लैक्रोस एसोसिएशन ने एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया। खेल जगत और राजनीति में खुशी की लहर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
राष्ट्रीय राजनीति और संगठन निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के राष्ट्रीय सचिव धनंजय शर्मा को एक नई और प्रतिष्ठित जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महाराष्ट्र लैक्रोस एसोसिएशन ने उन्हें एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है।
महासचिव डॉ. मोहम्मद बाबर द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि धनंजय शर्मा के खेल, समाजसेवा, नेतृत्व क्षमता और युवा संगठन कौशल को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। उनसे संगठन के विस्तार, खेल को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय स्तर पर लैक्रोस के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा व्यक्त की गई है।
धनंजय शर्मा लंबे समय से सामाजिक सरोकारों, युवाओं को प्रोत्साहित करने और राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय रहे हैं। उनकी रणनीतिक सोच और नेतृत्व क्षमता ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव छोड़ा है।
खेल जगत में इस सम्मानजनक पद पर उनकी नियुक्ति को युवा नेतृत्व को सशक्त करने वाला कदम बताया जा रहा है।
नियुक्ति की खबर सामने आने के बाद राजनीतिक, सामाजिक और खेल जगत के लोगों ने धनंजय शर्मा को बधाइयां दीं। समर्थकों ने इस उपलब्धि को युवा नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…
-
Bihar Election: बाल-बाल बचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, धान के खेत में करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
-
Barabanki: ई-रिक्शा चार्ज करने को लेकर पेट्रोल पंप पर मारपीट और फायरिंग, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल
-
Barabanki: पिस्टल लेकर मदरसों में भय व दहशत फैलाने और नाबालिग छात्राओं से अभद्रता करने वाले DMO की बढ़ सकती है मुश्किलें — शासन ने मांगा हलफनामा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















