Barabanki: दबंगों ने गर्भवती महिला समेत परिवार को बुरी तरह पीटा, युवती के कपड़े फाड़ने का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार

 


बाराबंकी, यूपी।
जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहब्बतपुर में पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। ग्राम मोहब्बतपुर की निवासी रेशमा ने पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उसने अपने और परिवार के साथ हुई मारपीट का विस्तृत ब्यौरा दिया है।
रेशमा ने बताया कि वह बकरीद का त्योहार मनाने अपने मायके आई हुई थी। दिनांक 16 जून 2025 को शाम करीब 6 बजे गुड्डू पुत्र कल्लू, और अरमानरिजवान पुत्रगण गुड्डू (निवासीगण ग्राम-मोहब्बतपुर, थाना-कोठी) उनके घर आए। उन्होंने आते ही रेशमा के पिता को माँ-बहन की भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। गुड्डू ने धमकी देते हुए कहा कि “हम अपना टीन का पूरा पानी तुम्हारे प्लॉट पर ही उतारेंगे, तुमको जो भी कुछ करना है कर लो।” इस पर रेशमा के पिता ने आपत्ति जताई कि पानी बहने से उनके प्लॉट की मिट्टी बह जाती है और कीचड़ हो जाता है।
इतनी सी बात पर गुड्डू ने “साले को मारो” कहकर उकसाया, जिसके बाद अरमान और रिजवान ने रेशमा के पिता को जमीन पर पटक कर लात-घूसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान अरमान ने उनके हाथ में दांत से बुरी तरह काट भी लिया। जब रेशमा और उसकी बहन यास्मीन अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ीं, तो विपक्षीजनों ने उन दोनों को भी बुरी तरह पीटा। अरमान ने रेशमा की बहन यास्मीन को जमीन पर पटक कर उसके सीने पर लातों से वार किए और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
रेशमा ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि वह स्वयं 6 माह के गर्भ से है और उसे भी काफी चोटें आई हैं। उसके पेट में अभी भी तेज दर्द हो रहा है, जिससे उसे आशंका है कि गर्भ में पल रहे शिशु को भी खतरा हो सकता है। रेशमा ने बताया कि उक्त विपक्षीजन काफी दबंग और बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं। उनके शोर मचाने पर जब मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर जमा हुए, तो विपक्षीगण जान से मारने की खुल्लम-खुल्ला धमकी देते हुए यह कहते हुए फरार हो गए कि “टीन का पानी हम तुम्हारे प्लॉट में ही उतारेंगे।”
रेशमा का आरोप है कि उसने इस घटना की शिकायत कोठी थाने में की थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़ें : Barabanki: सरकारी जमीन पर लगे लाखों के पेड़ चोरी, सपा विधायक के रिश्तेदार की आरा मशीन से बरामद हुई चोरी की लकड़ी; 2 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  Barabanki: साइबर थाना और कोठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 38 मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर और नकदी बरामद

यह भी पढ़ें : UP News: सास-दामाद के बाद अब सामने आया ससुर-बहू का ‘अफेयर’, 55 वर्षीय ससुर ने 18 साल की होने वाली बहू से की शादी, पंचायत ने सुनाया यह फरमान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!