Barabanki:
बाराबंकी जिले के टिकैतनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक बिजली के पोल से टकराने से हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी ज़िले के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम अगानपुर चौराहे पर रविवार शाम करीब 4:20 बजे तेज रफ्तार बाइक (UP 32 EY 1665) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में रामसूरत (45 वर्ष) पुत्र गरीबे, निवासी ग्राम बिबियापुर थाना बदोसराय, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे रामचंद्र (42 वर्ष) पुत्र रामविलास गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी टिकैतनगर भेजा गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार तेज गति से टिकैतनगर से कोटवा धाम की ओर जा रहे थे। मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
टिकैतनगर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बाइक को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – अफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
आईटी प्रोफेशनल की संदिग्ध मौत: इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा – “RSS और BJP से जुड़े ‘NM’ नाम के व्यक्ति ने बचपन में सेक्स टूल की तरह किया इस्तेमाल”, RSS के कई अन्य सदस्यों पर भी यौन शोषण का आरोप
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: पुलिस की मौजूदगी में युवक ने उड़ाई ‘कानून’ की धज्जियां, कार्रवाई के बदले तमाशा देखते रहे कानून के रखवाले — क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है?
-
Barabanki: कागज़ों में सिमटा कानून, अजगर के साथ ‘शिवतांडव’ करने वाले युवक पर कार्रवाई का साहस नहीं जुटा सका वन विभाग और जिला प्रशासन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















