Barabanki: ‘बेलगाम’ ई-रिक्शाओं का कहर जारी, अनियंत्रित होकर पलटा तेज़ रफ़्तार ई-रिक्शा; पांच घायल, पुलिस की ढिलाई पर उठे सवाल

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बेलहरा में अनफिट और बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा का बेलगाम संचालन आम लोगों की जान का दुश्मन बन गया है। मंगलवार को पैतेपुर से बेलहरा मार्ग पर विश्वनाथ चौराहे पर एक ऐसे ही अनियंत्रित ई-रिक्शा के पलटने से पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे ने एक बार फिर बेलहरा में ई-रिक्शा के बेतरतीब संचालन और पुलिस-प्रशासन की ढिलाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घायलों में शिवराजपुर की 27 वर्षीय अनीता पांडे, पैतेहपुर निवासी 30 वर्षीय अफसाना खातून, 30 वर्षीय मोहम्मद हकीक और 18 वर्षीय सुमन शामिल हैं। सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
लगातार हो रहे हादसों के बावजूद कार्रवाई सिर्फ कागजों पर!
यह कोई पहला मौका नहीं है जब बेलहरा में ई-रिक्शा दुर्घटना ने लोगों को हताहत किया है। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर हादसे के बाद पुलिस की कार्रवाई महज एक-दो दिन तक ही सीमित रहती है। इसके बाद फिर से सैकड़ों अनफिट, बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा और यहाँ तक कि नाबालिग चालक भी धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ने लगते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।
अतिक्रमण और अव्यवस्था का बोलबाला
नगर पंचायत बेलहरा में ई-रिक्शा स्टैंड की कोई व्यवस्था नहीं है। बेलहरा से फतेहपुर, महमूदाबाद और रामपुर मथुरा जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों ई-रिक्शा सड़क किनारे अतिक्रमण कर खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का जोखिम और बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों में इस स्थिति को लेकर भारी रोष है। एक समय जो ई-रिक्शा लोगों के लिए यातायात का एक सुलभ साधन हुआ करते थे, वे अब परेशानी का सबब बन गए हैं। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बेलहरा में कई परिवारों के “चिराग” इन हादसों में बुझ गए हैं, फिर भी प्रशासन इन पर किसी तरह का कोई अंकुश क्यों नहीं लगा पा रहा है।
पुलिस की इस ढिलाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उनकी कथित खुली छूट” के कारण ही बिना रजिस्ट्रेशन और अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं। अब देखना होगा कि इस ताजा हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस कब तक इन बेकाबू ई-रिक्शा पर नकेल कसती है और बेलहरा की सड़कों को सुरक्षित बनाती है।
रिपोर्ट – नीरज निगम 

यह भी पढ़ें : Barabanki: विदेश में नौकरी का लालच, लाखों की ‘महाठगी’! दर्जनों युवाओं के सपने चकनाचूर, ट्रैवल एजेंसी संचालक दफ्तर बंद कर फरार

यह भी पढ़ें : UP News: महिला सिपाही की ‘वर्दी’ में रील्स ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, रातों रात बनी ‘सोशल मीडिया सेंसेशन’, अब SP ने लटकाई कार्रवाई की तलवार… Video 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!